पीएम मोदी आज रखेंगे प्रदेश के पहले खेल विवि की आधारशिला

PM Modi will lay the foundation stone of the states first sports university today
पीएम मोदी आज रखेंगे प्रदेश के पहले खेल विवि की आधारशिला
बीजेपी का एक और चुनावी कैप्सूल पीएम मोदी आज रखेंगे प्रदेश के पहले खेल विवि की आधारशिला

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने बाद होने वाला है। बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए एक बार फिर पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है। खास बात ये है बीजेपी की ओर से खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

देश के पीएम मोदी नरेंद्र मोदी प्रदेश की जनता को योजनाओं का शिलान्यास या फिर लोकार्पण कर बड़ी सौगात दें रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी रविवार को यूपी के मेरठ में आ रहे हैं। यहां पीएम मोदी प्रदेश के पहले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे तथा पीएम भगवान औघड़ नाथ मंदिर और शहीद स्मारक भी जाएंगे।

क्रांति नगरी और खेल नगरी को मिलेगी ये सौगात

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पूरी तैयारी में जुट गई है और अपने विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाना चाहती है। आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी को साधने की ये बड़ी कवायद मानी जा रही है। गौरतलब है कि मेरठ के तहसील सलावा में गंग नहर के किनारे 91.38 एकड़ में 700 करोड़ रुपये की लागत से खेल विश्वविद्यालय का निर्माण होगा। इसके शिलान्यास के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर रहे हैं वो करीब यहां में तीन घंटा रुकेंगे।

पीएम पूर्वाहृन करीब 11.30 बजे कैंट स्थित सेना के हैलीपेड पर उतरेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से शहीद स्मारक पहुंचेंगे। यहां से वह औघड़नाथ मंदिर जाएंगे। दोपहर 12.40 बजे प्रधानमंत्री सलावा के लिए सेना के हैलीपेड से रवाना होंगे तथा दोपहर एक बजे से ढ़ाई बजे तक सलावा में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे। वहां वो 32 खिलाड़ियों के साथ संवाद भी करेंगे। दोपहर 2.45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलावा में बनाए गए हैलीपेड से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

शिलान्यास से संबंधित सभी तैयारियां पूरी

आपको बता दें कि राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय के शिवान्यास समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों के 16 हजार खिलाड़ियों को बुलाया गया है। उनके बैठाने के स्थल को स्टेडियम जैसा ही लुक दिया गया है। इस कार्यक्रम में देश के पीएम नरेंद्र मोदी, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित मुजफ्फरनगर व मेरठ सांसद,  विधायक और तमाम लोग मौजूद रहेंगे।  

Created On :   2 Jan 2022 12:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story