अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
- पीएम ने कहा उत्तराखंड में आकर मुझे खुशी मिलती है
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे है, आठ साल में पीएम मोदी की अल्मोड़ा में यह दूसरी सभा रैली है। पीएम मोदी ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि मतदाता कभी अच्छे कामों को नहीं भूलते। पीएम न कहा इस चुनाव को भाजपा से ज्यादा जनता-जर्नादन लड़ रही है।
पीएम ने कहा पहाड़ी इलाके में प्रकृति के नजदीक आकर उत्तराखंड में मुझे बहुत खुशी मिलती है। पीएम ने सबसे पहले सभी देवी देवताओं को प्रणाम किया। पीएम मोदी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ तमाम बीजेपी नेता मौजूद है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर भरोसा करती है। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होना है। वहीं नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
Created On :   11 Feb 2022 12:58 PM IST