बीजेपी को हराने के लिए मजबूत दूसरे मोर्चे की जरूरत है, कांग्रेस वो विकल्प फिलहाल नहीं
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीके ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम कोई तीसरा या चौथा नहीं हरा सकता। उनका कहना है कि यह काम केवल दूसरा फ्रंट ही कर सकता है।
हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में पीके ने लोकसभा चुनाव को लेकर बात की। चैनल से बात करते हुए उन्होनें कहा कि बीजेपी को हराने के लिए दूसरे फ्रंट को मजबूती के साथ उभरना पड़ेगा।
पीके से जब सवाल किया गया कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 2024 में होने वाले लोकसभा में तीसरे फ्रंट के रूप में उभरने में मदद कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं माना कि देश में कोई तीसरा या चौथा फ्रंट चुनाव जीत सकता है। साथ ही पीके ने कहा कि अगर बीजेपी को हराना है तो उसके लिए दूसरे फ्रंट के विकल्प का मजबूत होना आवश्यक है। उनका मानना है कि कोई पार्टी बीजेपी को हराना चाहती है तो इसके लिए उसको दूसरे मोर्चे के रूप में मजबूती के साथ उभरना होगा तभी बात बनेगी।
पीके ने कांग्रेस को लेकर किए गए एक सवाल पर कहा कि वह कांग्रेस को दूसरा फ्रंट नहीं मानते लेकिन उनकी नजर में सिर्फ कांग्रेस पार्टी देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
बता दें इसी सप्ताह पीके के कांग्रेस मे शामिल होने की अटकलें चल रही थी लेकिन बाद में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिए थे।
Created On :   30 April 2022 4:40 PM IST