मुंबई की अदालत ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ जारी किया जमानती वारंट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत के खिलाफ मुंबई की एक कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया। कोर्ट ने ये आदेश पूर्व सांसद किरीट सोमैया के पत्नी मेधा सोमैया की तरफ से लगाई गई मानहानि मामले में जारी किया हैं। इससे पहले सेवरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सांसद राउत को समन जारी कर चार जुलाई को कोर्ट में पेश होने को कहा। लेकिन सांसद संजय न तो स्वयं अदालत के समक्ष पेश हो सकें , ना ही उनका वकील पेश हो सके। इससे पहले मेधा सोमैया के वकील ने अदालत में वारंट जारी करने का आवेदन देकर अनुमति मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
पेश किए गए दस्तावेजों के आधार वीडियाे क्लिप पर गौर करते हुए मजिस्ट्रेट ने प्राथमिक दृष्टता के आधार कहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता मेधा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और बयान दिया, इसे देखते हुए अदालत ने संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। आपको बता दें संजय राउत ने सोमैया दंपत्ति पर शौचालयों से जुडें सौ करोड़ रूपए का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसी को आधार बनाकर पूर्व बीजेपी विधायक किरीट सोमैया की पत्नी ने कोर्ट में मानहानि का केस लगाया हैं।
Created On :   4 July 2022 3:09 PM IST