मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी अग्रवाल ने ग्वालियर- चंबल के दिग्गज नेता बरैया से की अचानक मुलाकात, आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
- विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट्स की बैठक हुई। इस बैठक में पहली बार मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल भी पधारे हुए थे। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अग्रवाल की कांग्रेस नेताओं से वन टू वन चर्चा और प्रदेश के क्षत्रपों से निजी आवास पर पर्सनल मुलाकात राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय बन गई। उन्होंने इस दौरान कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। लेकिन कांग्रेस प्रभारी अग्रवाल का वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के आवास पर अचानक पुहंचकर उनसे मुलाकात करना प्रदेश की राजनीति में सबसे अधिक चर्चा का विषय बनी हुई है। मुलाकात के दौरान सबसे अधिक रोचक घटना ये हुई कि जेपी अग्रवाल ने बरैया को वरिष्ठ मानते हुए शॉल भेंटकर सम्मान किया। राजनीति के विशेषज्ञ इस भेंट को मध्यप्रदेश में होने वाले 2023 के आगामी चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं।
मुलाकात के मायने
दरअसल अभी तक अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नेताओं में शामिल बरैया को कांग्रेस पार्टी में ज्यादा तवज्जो नहीं मिला, बीजेपी भी कांग्रेस पर कई बार बरैया की अनदेखी का आरोप लगा चुकी है। जिसमें राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार न बनाना और पार्टी संगठन में जिम्मेदारी न होना । कुछ राजनैतिक पंडितों का मानना है कि कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुए ज्याोतिरादित्य सिंधिया को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में पूरी ताकत झोंकने की कोशिश में है। इससे पहले आपको बता दें 2018 के विधानसभा चुनावों में इस इलाके की 34 सीटों में से 26 सीटे कांग्रेस के खाते में आई थी, और कई सालों बाद ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस को एक बार फिर ऐतिहासिक जीत मिली थी। बरैया के सम्मान का ख्याल रखते हुए कांग्रेस प्रचंड जीत को फिर से दोहराना चाहती है। कांग्रेस इस इलाके में बरैया के सहारे बीजेपी को मात देने के प्रयास में है।
बसपा संस्थापक काशीराम के समय से पिछड़े समुदायों में पैठ रखने वाले फूल बरैया की ग्वालियर-चंबल संभाग में आज भी वहीं पहचान बरकरार है। इस इलाके के दलित वोटर आज भी बरैया में काशीराम की झलक देखते है। दोनों संभागों के मतदाताओं को एक बार फिर अपने पाले में करने के लिए कांग्रेस पार्टी दिग्गज नेता बरैया को साधने की भरपूर कोशिश में है। कांग्रेस प्रभारी अग्रवाल और बरैया की देर रात हुई मुलाकात से यही मायने निकाले जा रहे है। मुलाकात के दौरान मप्र कांग्रेस के सहप्रभारी सुधांशु त्रिपाठी, सीपी मित्तल के साथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव जसवीर सिंह गुर्जर, सिद्धार्थ मोरे व दतिया जिला अध्यक्ष अशोक दांगी मौजूद रहे।
Created On :   18 Sept 2022 12:42 PM IST