यूपी में मदरसा सर्वे पर मायावती के सवाल, मंत्री ने दिया जवाब

Mayawatis question on madrassa survey in UP, the minister gave the answer
यूपी में मदरसा सर्वे पर मायावती के सवाल, मंत्री ने दिया जवाब
उत्तर प्रदेश यूपी में मदरसा सर्वे पर मायावती के सवाल, मंत्री ने दिया जवाब

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मदरसों की चली सर्वे प्रक्रिया पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी मदरसे सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते तो फिर इनमें दखल क्यों? वहीं प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने बसपा प्रमुख को करारा जवाब दिया और कहा कि सरकार मदरसों को आधुनिकता से जोड़कर मुस्लिम बच्चों को आगे बढाने में लगी है।

बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी सरकार द्वारा विशेष टीम गठित कर लोगों के चन्दों पर आश्रित प्राइवेट मदरसों के बहुचर्चित सर्वे का काम पूरा, जिसके अनुसार 7,500 से अधिक गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे गरीब बच्चों को तालीम देने में लगे हैं। ये गैर सरकारी मदरसे सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते तो फिर इनमें दखल क्यों? मायावती ने कहा कि, जबकि सरकारी मदरसा बोर्ड के मदरसों के टीचर व स्टाफ के वेतन आदि के लिए बजट प्रावधान हेतु खास तौर से सर्वे कराया जाता है, तो क्या यूपी सरकार इन प्राइवेट मदरसों को अनुदान सूची में शामिल करके उन्हें सरकारी मदरसा बनाएगी? बीएसपी सरकार ने 100 मदरसों को यूपी बोर्ड में शामिल किया था।

उन्होंने इसे लेकर कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि पहले कांग्रेस सरकार ने मदरसा आधुनिकीकरण के नाम पर वहां के छात्रों को उनकी पसंद की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के बजाय उन्हें ड्राइविंग, मैकेनिक, कारपेन्टर आदि की ट्रेनिंग के जरिए छात्रों की तालीम व उन मदरसों का भी अपमान किया और अब आगे देखिए बीजेपी सरकार में उनका क्या होता है? मायावती ने कहा कि वैसे यूपी व देश के अन्य सभी राज्यों में भी सरकारी स्कूलों के साथ-साथ पूरी शिक्षा व्यवस्था के हालात जो लगातार बदतर होते चले जा रहे हैं वह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी सरकारें लापरवाह व उदासीन क्या इसलिए हैं कि वहां ज्यादातर गरीब व कमजोर वर्गों के बच्चे ही पढ़ते हैं?

इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बसपा मुखिया मायावती को जवाब दिया और कहा कि यूपी में सकारात्मक दिशा में मदरसा शिक्षा बढ़ रही है। जिस तरह दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा के साथ योगी सरकार ने जोड़ा है, उन्हें आगे ले जाने का काम किया है, ऐसा किसी सरकार में नहीं हुया। सपा, बसपा सरकार में मदरसों की हालत बदतर रही है।

उन्होंने कहा कि आज मदरसों का डिजिटलीकरण हो रहा है। यहां पर एनसीसी और एनएसएस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ इसकी शिक्षा को एनसीआरटी के पैटर्न से जोड़ने का काम तेज हो रहा है। आज मुस्लिम नौजवान भी आधुनिक शिक्षा पा रहा है। उनकी तरक्की हो रही है। मुस्लिम को वोटबैंक की तरह इस्तेमाल करने वाले विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन पर राज्य के सभी जनपदों में मदरसों के सर्वे को लेकर 11 बिंदुओं की जांच करने का आदेश आला अधिकारियों को दिए गए थे। सभी मदरसों का सर्वे पूर्ण हो चुका है। प्रदेश भर में हुए सर्वे में करीब 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को चिह्न्ति किया गया है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Oct 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story