राहुल गांधी की सदस्यता छिनने के बाद सड़क पर उतरे दिग्गज कांग्रेसी, काले कपड़े पहन खड़गे और सोनिया गांधी ने जताया विरोध, कहा ये राहुल को बदनाम करने की साजिश

कांग्रेस का प्रदर्शन राहुल गांधी की सदस्यता छिनने के बाद सड़क पर उतरे दिग्गज कांग्रेसी, काले कपड़े पहन खड़गे और सोनिया गांधी ने जताया विरोध, कहा ये राहुल को बदनाम करने की साजिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर पार्टी के नेता सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ लामबंद नजर आ रहे हैं। अपने नेता की सदस्यता खत्म होने पर कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ काले कपड़े पहनकर संसद का रूख किया। उनका उद्देश्य ये संदेश पहुंचाना था कि सरकार लोकतंत्र को कुचल रही है, जो पूरी तरह से गलत है।

राहुल गांधी के समर्थन में विपक्षी नेता के अलावा सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी साथ में नजर आए। दोनों नेताओं ने काले कपड़े पहनकर सरकार के खिलाफ अपना रोष जताया। 

भाजपा पर बरसे खड़गे

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर संसद पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अडानी मामले की जांच हम सभी पार्टियां चाहते हैं, लेकिन सरकार इस फैसले से भाग रही है। हम तो बस सरकार से यही चाहते हैं कि जांच हो, ताकि सच्चाई बाहर आए। खड़गे कहते हैं कि "हम 18 राजनीतिक पार्टियां मिलकर संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी की मांग कर रहे हैं। इससे सत्यता बाहर आएगी और लोगों को पता चलेगा कि हम यह मांग क्यों कर रहे हैं। आप जेपीसी से क्यों डर रहे हैं? आपके पास 2/3 बहुमत है और उसमें भी आप ही के सदस्य ज्यादा रहेंगे। इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है।"

बदनाम करने का लगाया आरोप

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की जाने पर खड़गे ने आगे कहा कि राहुल गांधी के ऊपर जो मामला दर्ज किया गया वह मेरे शहर कोलार का है। आपने कोलार शहर में दिए भाषण का सूरत में मामला दर्ज किया। आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आपको अनुकूल सरकार चाहिए थी। जिससे आप पुलिस, प्रशासन का इस्तेमाल कर राहुल गांधी को बदनाम कर सकें।

लोकतंत्र बचाओ- कांग्रेस

बता दें कि, कांग्रेस के साथ कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। सभी जनप्रतिनिधी हाथ में पोस्टर बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। वहीं पोस्टर में SAVE DEMOCARECY,जागो ED जागो और सत्यमेव जयते जैसे कई स्लोगन नजर आए।

यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

जब से राहुल गांधी की सदस्यता गई है तभी से कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक सरकार के प्रति अपना रोष दिखा रही है और मोदी सरकार में लोकतंत्र न होने की बात भी कह रही है। वहीं इस पूरे मामले में यूथ कांग्रेस के नेता दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे है। यूर्थ कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने कहा कि "अडानी को बचाने के लिए यह लोग ओबीसी का मुद्दा लेकर आए, जब की नीरव मोदी, मेहुल चौकसी खुद ओबीसी नहीं और जो शिकायतकर्ता है। वह भी ओबीसी नहीं है। यह लोग बस देश की जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं। यह बस दोस्ती निभाकर दोस्त को बचाना चाहते हैं।"


 

Created On :   27 March 2023 8:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story