मनीष सिसोदिया को 20 तारीख तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, तिहाड़ जेल में रहेंगे सिसोदिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की होली अब जेल में मनेगी। उन्हें कोर्ट ने 20 मार्च तक जेल में भेज दिया है। बता दें कि, पहले से ही खबरें आ रही थीं कि सीबीआई सिसोदिया की रिमांड नहीं मागेगी। अब यह बात सही हो गया है अब वो 20 तारीख तक जेल में ही रहेंगे।
बता दें कि, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी आबकारी मामले में हुई है। उन पर पैसों की हेरा-फेरी करने का आरोप लगा है। बीते दिनों सीबीआई ने करीब 8 घंटे के लंबे पूछताछ के दौरान उन्हें अपने अंडर ले लिया था। तभी से वो सीबीआई के कस्टडी में थे। लेकिन आज कोर्ट में पेश करते हुए सीबीआई ने उनकी रिमांड नहीं मांगी। जिसके बाद अदालत ने सिसोदिया को 20 मार्च के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा।
क्या हुआ था 26 फरवरी को
सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया से लंबे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। अगले दिन ही 27 फरवरी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को चार मार्च तक के लिए सीबीआई के रिमांड पर भेजा दिया था, ताकि घोटालों के बारे में जांच हो सके। इसी बीच सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बेल की अर्जी डाली थी, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया था। वहीं सिसोदिया को सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया और उसे 2 दिन के लिए रिमांड भी मिल गई थी। हालांकि, कोर्ट से सीबीआई ने तीन दिन के लिए रिमांड मांगी थी।
सीबीआई के वकील ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले सीबीआई के वकील ने कहा कि हम अभी मनीष सिसोदिया का रिमांड नहीं मांग रहे लेकिन अगले 15 दिनों के बाद एक बार फिर हम इसकी मांग करने वाले हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
सुरक्षाबल हुए तैनात
इस फैसले के बाद दिल्ली आम आदमी पार्टी के कार्यलाय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे। ऐसा संभव है कि आप कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंच कर इस फैसले का विरोध करें। इसी बात का ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर दिया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद तिहाड़ जेल में भी हलचल होना शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ प्रशासन सिसोदिया को लेकर तैयारी शुरू कर दी है और अधिकारी हाईलेवल की मीटिंग कर रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
सिसोदिया के वकील ने क्या कहा?
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर वकील सोमनाथ भारतीय ने बताया कि सीबीआई को भी लगता है कि मनीष सिसोदिया के पास कुछ नहीं है, इस पूरी प्रकिया को लेकर फिर से 10 मार्च को सुनवाई है। सिसोदिया जी ने जो कोर्ट में अपनी मांग रखी सब मान ली गई हैं। बता दें कि, सिसोदिया ने कोर्ट से भगवत गीता, डायरी पेन और चश्मे की मांग थी, जिसे अब जेल में मुहैया कराया जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला शराब घोटले से जुड़ा हुआ है। साल 2021 में दिल्ली सरकार ने नई शराब ब्रिकी नीति बनाई थी। जिसमें कथित रूप से घोटाला होने का आरोप लगा है। समय-समय पर भाजपा दिल्ली सरकार और मनीष सिसोदिया पर घोटालों को लेकर आरोप लगाती रही है। विवाद बढ़ता देख सरकार ने इसे रद्द भी कर दिया था। बता दें कि, इस नीति से सरकार का कोई लेना देना नहीं था, केवल निजी दुकानें ही इस नीति से शराब को बेच सकते थे। इसका मुख्य उद्देश्य शराब की कालाबाजारी को खत्म करना था। इस विभाग यानी कि आबकारी की कमान मनीष सिसोदिया के हाथ में थी। इसलिए घोटाले में उनका भी नाम शामिल माना जा रहा है।
Created On :   6 March 2023 2:03 PM IST