शराब बेचने वाले लोग आज नीतीश कुमार के साथ हैं, भाजपा पर ठीकरा फोड़ने की बजाय अपने गिरेबान में झांके बिहार सीएम- सुशील मोदी

Liquor sellers are with Nitish Kumar today, instead of criticizing the BJP, Bihar CM Sushil Modi
शराब बेचने वाले लोग आज नीतीश कुमार के साथ हैं, भाजपा पर ठीकरा फोड़ने की बजाय अपने गिरेबान में झांके बिहार सीएम- सुशील मोदी
बिहार सियासत शराब बेचने वाले लोग आज नीतीश कुमार के साथ हैं, भाजपा पर ठीकरा फोड़ने की बजाय अपने गिरेबान में झांके बिहार सीएम- सुशील मोदी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि सारे शराब बेचने वाले तो आज नीतीश कुमार के साथ हैं। उन्होंने आगे कहा कि शराब माफिया और बालू माफिया राजद से ही तो जुड़े है और यही तो उनका व्यापार है और ये ही लोग आज नीतीश कुमार के साथ हैं।

आईएएनएस के साथ बातचीत करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में अभी तक एक हजार से ज्यादा लोग जहरीली शराब की वजह से मर चुके हैं, लेकिन पुलिस रिपोर्ट यह कहती है कि अज्ञात बीमारी की वजह से उन लोगों की मौत हुई है। नीतीश कुमार को शराबबंदी की विफलता का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की बजाय अपने गिरेबान में झांकने की सलाह देते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा आज भी शराबबंदी को लेकर उनके साथ खड़ी है, लेकिन नीतीश कुमार को गुस्सा करने की बजाय इस बात की समीक्षा करनी चाहिए कि बिहार में शराबबंदी क्यों विफल हो गई और इसे लागू करने में क्या कमी रह गई ?

अपने पुराने सहयोगी नीतीश कुमार पर हमला जारी रखते हुए सुशील मोदी ने कहा कि राज्य का पूरा पुलिस महकमा कानून व्यवस्था को छोड़ कर शराबबंदी के काम में लगा है, लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट का काम केवल इससे जुड़े मुकदमों का निष्पादन करना ही रह गया है। हर महीने 45 हजार लोग गिरफ्तार किए जा रहे हैं। अभी तक चार लाख लोग जेल जा चुके हैं। लेकिन इन सबके बावजूद राज्य में दस हजार लीटर शराब प्रतिदिन जब्त की जा रही है, यह कैसी शराबबंदी है? नीतीश कुमार सत्ता में है लेकिन शराबबंदी की विफलता का आरोप हम ( भाजपा) पर लगा रहे हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Dec 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story