विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने सीएम चेहरा घोषित किया, आप की ओर से इसूदान गढ़वी होंगे सीएम प्रत्याशी

Kejriwal declared CM face in assembly elections, Isodan Gadhvi will be CM candidate from AAP
विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने सीएम चेहरा घोषित किया, आप की ओर से इसूदान गढ़वी होंगे सीएम प्रत्याशी
गुजरात विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने सीएम चेहरा घोषित किया, आप की ओर से इसूदान गढ़वी होंगे सीएम प्रत्याशी
हाईलाइट
  • अग्रणी नेताओं में शुमार इटालिया सीएम चेहरा नहीं

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप की ओर से गुजरात मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया है। गुजरात विधानसभा चुनाव में आप ने  ईसूदान गढ़वी को सीएम का चेहरा  बनाया गया है। ईसूदान पेशे से पत्रकार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसूदान गढ़वी के साथ गोपाल इटालिया का नाम भी सीएम उम्मीदवारी की रेस में प्रमुखता से चल रहा था।  सीएम चेहरे की रेस में पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखने वाले व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष इटालिया का नाम सबसे आगे थे, पाटीदार आरक्षण आंदोलन में  इटालिया अग्रणी नेताओं में शुमार रहे थे।  

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव ईसूदान गढ़वी को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किया गया है।

आप ने चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से ही  गुजरात में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। प्रदेश में दिल्ली के सीएम केजरीवाल और सीएम प्रत्याशी इसूदान गढवी  शनिवार से रोड़ शो करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार आप रोजाना दो से तीन रोड शो करेगी। केजरीवाल के नेतृत्व में आप पार्टी  दिल्ली के बाद पंजाब में जीत का परचम फहरा चुकी है। अब आप के वर्कर्स और उसके मुखिया केजरीवाल को गुजरात चुनाव में बड़ी उम्मीद है। नोटों पर गणेश और लक्ष्मी की फोटो की मांग कर आप ने हिंदुत्व को लेकर बीजेपी पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। वहीं आप के मुफ्त लोक लुभावन वाले वादे की वजह से कांग्रेस और बीजेपी में चिंता है।

आप को बता दें आप के गुजरात चुनाव में उतरने से चुनाव में रोचक मोड़ आ गया है। और बीजेपी कांग्रेस और आप के बीच चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।  आप भी अपनी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरी हुई है।  गुजरात  विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक दिसंबर और पांच दिसंबर को किया जाएगा। दो चरणों में हो रहे चुनाव के नतीजे अठ दिसंबर को घोषित किए जाएगे।

Created On :   4 Nov 2022 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story