के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली में भारत राष्ट्र समिति (बीसीआर) का शुभारंभ किया

K Chandrasekhar Rao launched Bharat Rashtra Samithi (BCR) in Delhi
के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली में भारत राष्ट्र समिति (बीसीआर) का शुभारंभ किया
नई दिल्ली के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली में भारत राष्ट्र समिति (बीसीआर) का शुभारंभ किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज दिल्ली में बीआरएस के कार्यालय का शुभारंभ किया। भारत राष्ट्र समिति( बीआरएस) के इस शुभारंभ के मौके पर कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि 5 अक्टूबर 2022 को तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति रख दिया गया था।अब बीआरएस को चुनाव आयोग ने भी राष्ट्रीय पार्टी घोषित कर दिया है। उसके बाद 9 दिसंबर को के चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में औपचारिक रूप से बीआरएस का गुलाबी झंडा फहराया था। इस मौके पर केसीआर ने कहा था गुलाबी झंडा एक दिन लाल किले पर भी उड़ान भरेगा। झंडा फहराने के बाद केसीआर ने उस समय नारा दिया था अबकी बार किसान सरकार इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा था कि देश में आर्थिक, पर्यावरण ,पानी ,बिजली और महिला सशक्तिकरण नीतियों की बहुत ही जरूरत है।

और आज चंद्रशेखर राव ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के दफ्तर का दिल्ली में शुभारंभ किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चंद्रशेखर राव की गाड़ी में ही उनके साथ बैठकर बीआरएस दफ्तर पहुंचे। और इसके अलावा इस मौके पर कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी और बहुत सारे कार्यकर्ता और कुछ किसान संगठन भी मौजूद रहे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Dec 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story