बिहार के नीतीश कैसे बन गए सरदार वल्लभ भाई पटेल के वंशज? पीएम पद का चेहरा बनाने के लिए विपक्ष ने गिनवा दीं खूबियां
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सियासी गर्मी अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में एनडीए का दामन छोड़कर नीतीश कुमार ने आरजेडी से हाथ मिलाया और बिहार में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बनाई है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव में विपक्षी पीएम उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। क्योंकि विपक्षी दलों के तमाम नेताओं का मानना है कि मौजूदा वक्त में अगर देश में विपक्षी नेता के तौर पर पीएम मोदी को कोई टक्कर देने वाला है तो वो बिहार के सीएम नीतीश कुमार हैं। राहुल गांधी को लेकर विपक्ष खामोश है और इन मुद्दों पर उनका नाम भी सामने नहीं ला रहा है। वैसे साल 2019 लोकसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार का नाम विपक्षी पीएम उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे था लेकिन ऐन वक्त पर पीछे कर दिया गया।
अब सवाल ये उठता है कि नीतीश की पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर जिस तरह से मौजूदा हालात में विपक्षी पार्टी एकजुटता दिखा रही हैं, क्या चुनाव के समय पर भी ये एकजुटता कायम रह पाएगी? इसको लेकर सियासी जानकारों के मन में संशय बना हुआ है। हालांकि, इन सभी अटकलों के बीच जीतन राम माझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने नीतीश कुमार को आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया है। यहां तक कि पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नीतीश कुमार सरदार पटेल के वंशज हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने नीतीश कुमार को सरदार पटेल का वंशज बताकर सियासी बाजार गरम कर दिया है।
देश को मिलेगा सरदार पटेल जैसा नेता?
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की तरफ से जारी बयान में सरदार पटेल से नीतीश कुमार की तुलना की गई है और नीतीश कुमार को उनका वंशज बताया गया है। पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान की तरफ से कहा गया है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है, वह एक मजबूत नेता थे। उस वक्त हम चूक गए थे और सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बना पाए लेकिन अब देश को नीतीश कुमार जैसा मजबूत नेता चाहिए। हिंदुस्तान आवाम पार्टी प्रवक्ता ने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को देश का अगला पीएम बनाया जाए। नीतीश कुमार की तारीफ में प्रवक्ता दानिश ने खूब कसीदे भी पढ़े।
नीतीश को पीएम बनाने की अपील
पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम बनाने की अपील करते हुए कहा कि आज देश में हिंदू और मुसलमान को लड़वाया जा रहा है। अगड़े व पिछड़े के बीच मतभेद पैदा किया जा रहा है और लड़ाने का काम किया जा रहा है। इस वजह से देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसी सोच का नेता इस देश को चाहिए, जो मजबूत और सशक्त हो। इसलिए सरदार पटेल के वंशज व उनका बेटा नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत देश को है। ताकि देश को एक बार फिर से एक सूत्र में पिरोया जा सके।
Created On :   1 Sept 2022 1:29 PM GMT