यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर बोले हरीश रावत - धामी सरकार में नियुक्तियों पर की जा रही कमाई

Harish Rawat said on UKSSSC paper leak case - Earnings on appointments in Dhami government
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर बोले हरीश रावत - धामी सरकार में नियुक्तियों पर की जा रही कमाई
उत्तराखंड यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर बोले हरीश रावत - धामी सरकार में नियुक्तियों पर की जा रही कमाई

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में पेपर लीक मामले की जांच अभी चल रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब रिश्वतखोरी के नए आरोप लगाकर इस मुद्दे को तूल दे दिया है। हरीश रावत ने तो सरकार पर नौकरियां बेचने तक का आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में नियुक्तियों के नाम पर कमाई की जा रही है।

हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार में नियुक्तियों में गड़बड़ी का एक मामला आया था, जिसके बाद उन्होंने फौरन अध्यक्ष को आयोग से हटा दिया गया था, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार नियुक्तियों में गड़बड़ी करने वालों पोषक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर चयन बोर्ड को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने देंगे और निष्पक्ष नियुक्ति नहीं करेंगे, तो हालात यही होंगे। हरीश रावत ने कहा कि आज प्रदेश में हर नियुक्ति पैसों के लेनदेन के बाद ही की जा रही है। ऐसा होगा तो रिश्वत देकर नियुक्ति पाने वाले युवा प्रदेश को उधेड़ने का काम करेंगे।

बता दें, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर एसआईटी जांच में जुटी हुई है। इस पूरे मामले को लेकर सरकार की खूब किरकिरी हुई है। यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा सरकार पर नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ी के आरोप लगे हों, इससे पहले भी इस सरकार में गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कह रहे हैं कि रोजगार को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे सरकार द्वारा उठाए जाएंगे। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 July 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story