हरक सिंह ने कांग्रेस पर दागे सुलगते सवाल, पार्टी की भूमिका और हरदा के बयानों को आड़े हाथ लिया

Harak Singh slammed Congresss smoldering questions, partys role and Hardas statements
हरक सिंह ने कांग्रेस पर दागे सुलगते सवाल, पार्टी की भूमिका और हरदा के बयानों को आड़े हाथ लिया
उत्तराखंड हरक सिंह ने कांग्रेस पर दागे सुलगते सवाल, पार्टी की भूमिका और हरदा के बयानों को आड़े हाथ लिया

डिजिटल डेस्क, देहरादून,। विधानसभा चुनाव के बाद से ही उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत गायब से हो गए थे। अब उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हरक सिंह रावत की चर्चाएं होने लगी हैं। हरक सिंह रावत के आवास पर कांग्रेसी नेताओं का अचानक जमावड़ा लगा। जिसके बाद सियासी गलियारों में चचार्ओं का दौर शुरू हो गया। बैठक के बाद हरक सिंह रावत ने न केवल कांग्रेस संगठन को आड़े हाथ लिया, बल्कि हरीश रावत के बयानों पर भी तीखे वार किए।

दरअसल, हरक सिंह रावत भाजपा छोड़कर कांग्रेस में तो शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस में उनकी सक्रियता ना के बराबर रही। इस बीच अचानक कांग्रेसी नेताओं का उनके घर पहुंचना राजनीतिक गलियारों में कई चचार्ओं को गर्म कर गया। शाम होते-होते खबर आई कि हरक सिंह रावत के घर पर कई कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ। दरअसल, हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर कांग्रेस के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विजयपाल सजवाण, राजकुमार, भुवन कापड़ी और लालचंद शर्मा पहुंचे।

यूं तो हरक सिंह रावत से कांग्रेसियों की इस मुलाकात को सामान्य माना जा रहा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस की कार्यप्रणाली से खुश नहीं हैं। इसीलिए वे पार्टी छोड़ने की स्थिति में हैं। यही नहीं भाजपा से भी हरक सिंह रावत का नाम जोड़कर देखा जा रहा है। लिहाजा कांग्रेसियों का जमावड़ा उनके घर पर लगा।

हालांकि हरक सिंह रावत ने इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात करार देते हुए कहा कि प्रदेश में इस समय कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका में पूरी तरह सक्षम नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में पार्टी को पूरे दमखम के साथ विपक्ष की भूमिका में दिखाई देने के लिए वह पार्टी नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर भी निशाना साधते हुए कहा वे उम्र के जिस पड़ाव पर हैं, उसमें उन्हें अपनी उम्र का ख्याल रखना चाहिए। जिस तरह के बयान उनकी तरफ से दिए जाते हैं, उस पर विचार जरूर करना चाहिए।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 July 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story