विधायक खरीदने के लिए भाजपा को पैसे आते कहां से हैं : केजरीवाल

From where does BJP get money to buy MLAs: Kejriwal
विधायक खरीदने के लिए भाजपा को पैसे आते कहां से हैं : केजरीवाल
नई दिल्ली विधायक खरीदने के लिए भाजपा को पैसे आते कहां से हैं : केजरीवाल

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। पंजाब में चल रही सियासी उथलपुथल के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑपरेशन लोटस पर भाजपा पर आरोप लगा कर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त करती है, आखिर भाजपा के पास इतना पैसा आ कहां से रहा है?

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, भाजपा फ्री में तो नहीं खरीद रही है, ईडी सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है। पंजाब में यह लोग 25 करोड़ में खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। गोवा में कितने में खरीद रहे हैं ये पता नहीं है। उन्होंने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा, आखिर इन लोगों के पास ये पैसा आ कहां से रहा है? इसी वजह से महंगाई भी बढ़ रही है।

दरअसल आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पंजाब में सरकार गिराने का आरोप लगाया है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा था कि, आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों से बीजेपी के कुछ पंजाब नेता और दिल्ली के नेताओं ने संपर्क किया है और बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें 25 करोड़ रुपये देने की बात कही है।

दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोपों का पलटवार करते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी के सांसद ने कॉल कर कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप सिर्फ भगवंत मान को उनके पद से हटाने के लिए लगाया है, क्योंकि मान ने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का शराब घोटाले में बचाव नहीं किया, इसलिए ये सब ड्रामा रचा जा रहा है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Sept 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story