कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से शाह ने किया भाजपा की महाविजय का शंखनाद, कार्यकर्ताओं को सातों विधानसभा तथा लोकसभा सीटें जिताने का दिलाया संकल्प

From Chhindwara, the bastion of Kamal Nath, Shah did the conchshell of BJPs great victory
कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से शाह ने किया भाजपा की महाविजय का शंखनाद, कार्यकर्ताओं को सातों विधानसभा तथा लोकसभा सीटें जिताने का दिलाया संकल्प
प्रदेश में चुनाव की तैयारी शुरू कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से शाह ने किया भाजपा की महाविजय का शंखनाद, कार्यकर्ताओं को सातों विधानसभा तथा लोकसभा सीटें जिताने का दिलाया संकल्प

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से भाजपा की महाविजय का शंखनाद किया। शनिवार को यहां पुलिस ग्राउंड में आयोजित महाविजय जनसभा में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रत्येक कार्यकर्ता को जिले की सातों विधानसभा सीटें तथा छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जिताने का संकल्प दिलाया। इस संकल्प के साथ भाजपा के मप्र में चुनावी अभियान का भी शंखनाद हुआ। यह दूसरा अवसर है जब भाजपा ने मप्र में अपने चुनावी अभियान का शंखनाद ‘महाविजय के संकल्प के साथ छिंदवाड़ा’ से किया है। इससे पूर्व उमा भारती ने वर्ष 2003 के विधानसभा चुनावों का शंखनाद तथा संकल्प यात्रा की शुरूआत छिंदवाड़ा जिले के जामसावली से की थी।

जनता दोबारा मौका नहीं देगी

शाह ने कहा छिंदवाड़ा तथा प्रदेश की जनता ने कमलनाथ तथा कांग्रेस को 2018 में एक अवसर दिया था। यह अवसर उन्होंने झूठे वादे तथा झूठी घोषणाएं करते हुए गवां दिया। अब जनता समझ चुकी है कि उसके लिए जो किया व कर रही है, वह भाजपा है। भाजपा ही है जिसने जनजातियों, आदिवासियों तथा पिछड़ों के हितों की रक्षा की। उनका सम्मान किया और उनका गौरव बढ़ाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में की गई सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370 तथा तीन तलाक पर हुए फैसले का जिक्र करते हुए कांग्रेस को कश्मीर, आतंकवाद तथा सामाजिक सरोकारों के मुद्दों पर भी घेरा। करीब 40 मिनट चली जनसभा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आदि ने भी संबोधित किया।

कांग्रेस के सवाल का मंच से शिवराज ने दिया जवाब

शाह और शिवराज के छिंदवाड़ा पहुंचने से पहले शनिवार सुबह जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे तथा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने पत्रकारवार्ता करते हुए भाजपा से जिले के विकास को लेकर दर्जन भर सवाल पूछे थे। इनमें से 5,500 करोड़ रुपये की सिंचाई कॉम्पलेक्स योजना से जुड़े सवाल का जवाब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से दिया। उन्होंने कहा, इसका पैसा इसलिए रोका गया क्योंकि ठेकेदार को एडवांस के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया। हम इसकी जांच करा रहे हैं। एफआईआर भी कराएंगे। उन्होंने कहा, कमलनाथ ने पग-पग पर इतने झूठ बोले कि उन्हें ‘झूठनाथ’ या फिर ‘कपटनाथ’ कहा जाना चाहिए। शिवराज ने आगे जोड़ा, ‘ हमने अपने पिछले कार्यकालों में और इस कार्यकाल में भी जो कहा, वह किया है।’

पहले केन्सिल, फिर सभा दौरान अचानक बना दर्शन कार्यक्रम

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे की शुरूआत हर्रई तहसील के आंचलकुंड से होनी थी। ऐनवक्त पर कार्यक्रम केन्सिल हुआ और श्री शाह सीधे जिला मुख्यालय सभा स्थल पर पहुंचे। सभा के दौरान मंच पर ही दोबारा विमर्श हुआ और संक्षिप्त भाषण के बाद श्री शाह ने आंचलकुंड जाने तथा बाबा धूनी वाले दरबार के दर्शन की बात कही। इसके बाद वे शिवराज, वीडी तथा कुलस्ते के साथ हर्रई के लिए रवाना हो गए। शाह के देर शाम हर्रई जाने के चलते भाजपा कार्यालय में उनकी 75 प्रमुख नेताओं से वन-टू-वन चर्चा  का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

Created On :   25 March 2023 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story