तृणमूल में शामिल हुए गोवा के पूर्व कांग्रेस विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Former Goa Congress MLA, who joined Trinamool, resigns from the party
तृणमूल में शामिल हुए गोवा के पूर्व कांग्रेस विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा
गोवा विधानसभा चुनाव 2022 तृणमूल में शामिल हुए गोवा के पूर्व कांग्रेस विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा
हाईलाइट
  • तृणमूल ने की बेहतर भविष्य की कामना

डिजिटल डेस्क, पणजी । पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)में शामिल हुए कांग्रेस विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो ने रविवार को इस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया।

अपने त्याग पत्र में रेजिनाल्डो ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। रेजिनाल्डो ने 21 दिसंबर को कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कहा था कि पार्टी दिशाहीन है और केवल तृणमूल ही गोवा में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने में सक्षम है।

रेजिनाल्डो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, तृणमूल गोवा प्रभारी और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा पार्टी को एलेक्सो रेजिनाल्डो से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का एक पत्र मिला है। हमने अनगिनत अन्य नेताओं की तरह ही पार्टी में उनका स्वागत किया था। अब वह वह जाना चाहते है तो हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   16 Jan 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story