स्थानीय निकाय में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के अध्ययन के लिये आयोग का गठन

Formation of a commission to study the representation of backward classes in local bodies
स्थानीय निकाय में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के अध्ययन के लिये आयोग का गठन
कर्नाटक स्थानीय निकाय में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के अध्ययन के लिये आयोग का गठन

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार ने स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग के समुचित प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिये आयोग का गठन किया है। इस आयोग की अगुवाई रिटायर्ड जस्टिस भक्तवत्सला करेंगी जबकि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सी आर चिकमत इसके सदस्य नियुक्त किये गये हैं। इस आयोग का गठन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिये कहा था। यह आयोग स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग के राजनीतिक पिछड़ेपन का अध्यनन करने के बाद सिफारिश करेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 May 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story