दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ाई। सीबीआई ने तीन दिन की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने केवल दो दिन की रिमांड बढ़ाई, साथ ही कोर्ट ने कहा कि 24 घंटे में सिसोदिया की मेडिकल जांच भी हो।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ाई। pic.twitter.com/nK8N5I3dXl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
कथित आबकारी मामले में दिल्ली पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पांच दिन की मिली सीबीआई रिमांड आज शनिवार को खत्म हो रही है। सीबीआई आज सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई के साथ प्रवर्तन निदेशालय भी कोर्ट से सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। आप नेता की पेशी को लेकर सीबीआई मुख्यालय के बाहर दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ को भारी तादात में तैनात किया गया है।
आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई की टीम दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया के साथ सीबीआई मुख्यालय से राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हुई
दिल्ली: आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई की टीम दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया के साथ सीबीआई मुख्यालय से राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हुई। pic.twitter.com/nNTJh15lXU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली: AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/XZKGVmdAVf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
Created On :   4 March 2023 1:32 PM IST