Facebook case: सोनिया और राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा का पलटवार, कहा- क्या ये हेट स्पीच नहीं?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया मंच फेसबुक को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि कुछ लोग समझते हैं कि इस सार्वजनिक मंच पर उनका एकाधिकार होना चाहिए, भले ही उनका राजनीतिक वजूद खत्म हो गया हो। इसके अलावा, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कुछ समय पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों का जिक्र किया। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई मंच जनता का मंच है तो हर विचार के लोगों को वहां अपनी बात रखने का हक है।
In the past, Sonia Gandhi had said this is "aar-par ki ladaai" Rahul Gandhi said "Public will beat PM Modi with sticks"; Is this not hate speech? : Union Minister Ravi Shankar Prasad on Congress" letter to FB CEO Mark Zuckerberg regarding hate speech https://t.co/IHuali09v4 pic.twitter.com/nLtxdsEtNF
— ANI (@ANI) August 18, 2020
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने घृणा भरे भाषण संबंधी आरोपों के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को उनके पूर्व के बयानों की याद दिलाई, जिनमें सोनिया गांधी ने आरपार की लड़ाई होगी कहा था, जबकि राहुल गांधी ने एक जनसभा में कहा था देश के लोग प्रधानमंत्री को डंडे मारेंगे। केंद्रीय मंत्री ने पूछा, "ये घृणा भरे भाषण हैं या नहीं?"
अगर Hate Speech की बात करें, तो मैं दो उदाहरण देना चाहूंगा, पहला सोनिया गांधी ने कहा था अब आर-पार की लड़ाई होगी, दूसरा राहुल गांधी ने दिल्ली में पब्लिक मीटिंग में कहा था, कि देश के लोग प्रधानमंत्री को डंडे मारेंगे, यह हेट स्पीच है या नहीं? pic.twitter.com/qwLFF2vCnY
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 18, 2020
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यह समझते हैं जो उनके लायक काम नहीं करता, वह आरएसएस और भाजपा के दबाव में है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में क्या कहा जाए, देश की जनता उसका जवाब देगी।" प्रसाद ने कहा कि अगर कोई मंच जनता का मंच है तो हर विचार के लोगों को वहां अपनी बात रखने का हक है।
अगर कोई प्लेटफार्म पब्लिक प्लेटफार्म है, तो हर विचार के लोगों को अपनी बात रखने का हक़ है। कुछ लोग समझते हैं, कि पब्लिक प्लेटफार्म पर उनकी मोनोपोली होनी चाहिए, भले ही उनका राजनितिक वजूद खत्म हो गया है। pic.twitter.com/mfMsR1Ebqm
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 18, 2020
राहुल गांधी ने आरोप लगाए थे कि भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से "फर्जी सूचना" फैलाती है
उल्लेखनीय है कि जब से "वॉल स्ट्रीट जर्नल" ने खबर प्रकाशित की थी कि फेसबुक भाजपा के कुछ नेताओं पर घृणा भरे भाषण के नियमों को लागू करने में अनदेखी करता है, तब से कांग्रेस और भाजपा में वाक युद्ध जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाए थे कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से "फर्जी सूचना" फैलाते हैं।
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रसाद ने कहा कि जो "वॉल स्ट्रीट जनरल" में खबर छपी है वह विषय फेसबुक का है। उन्होंने कहा कि फेसबुक अपना तय करे, उनकी अपनी पॉलिसी है, उनका अपना सिस्टम है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के समर्थन में लिखे गए 700 से अधिक पोस्ट भी हटा दिए गए। उन्होंने कहा कि अगर पब्लिक प्लेटफॉर्म है तो लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है।
Created On :   18 Aug 2020 7:14 PM IST