चुनाव आयोग सख्त, आजम, माया, मेनका और योगी के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध
- अलग-अलग मामलों में उठाया कदम
- चुनाव आयोग ने माना दोषी
- तीनों ने किया था आचार संहिता का उल्लंघन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार तोड़ी जा रही आचार संहिता पर चुनाव आयोग (EC) ने सख्त कदम उठाया है। आयोग ने सपा नेता आजम खान, बसपा सुप्रीमो मायावती और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। तीनों को ही चुनाव आयोग ने अलग-अलग मामलों में आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना है।
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया है, जो मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू होगा। योगी 16,17 और 18 अप्रैल को प्रचार नहीं कर पाएंगे। बता दें कि सीएम आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनके पास अली हैं तो हमारे पास बजरंग बली हैं।
ईसी ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी पर भी 48 घंटे की रोक लगाई है। मेनका मंगलवार सुबह 10 बजे से 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी। दरअसल, मेनका ने अपने प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी जीत पक्की है, लेकिन यदि मुसलमानों ने उन्हें वोट नहीं दिए तो वो नौकरी के लिए भी उनके पास न आएं।
चुनाव आयोग ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया है, जो मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगा। मायावती ने चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सुल्तानपुर में मुसलमानों से गठबंधन को ही वोट देने की बात कही थी, उन्होंने कहा था कि मैं मुस्लिम समाज से अपील करती हूं कि अपने वोटों को बंटने न दें, यूपी में सपा, बसपा और आरएलडी के उम्मीदवारों को ही वोट दें।
समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी आजम खान पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है, जो मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। अगले 72 घंटों तक वो किसी भी तरह से अपना चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। दरअसल, आजम ने रामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि आपको इन्हें पहचानने में 17 साल लग गए, मैंने तो 17 दिन में पहचान लिया था कि इनके अंडरवियर का रंग खाकी है, उनके इस बयान को बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा से जोड़कर देखा जा रहा है।
Created On :   15 April 2019 9:58 PM IST