भारत निर्वाचन आयोग आज सुबह 11:30 बजे कर्नाटक विधानसभा के आम चुनाव की घोषणा करेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग आज सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिसमें ईसीआई कर्नाटक विधानसभा के आम चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। माना जा रहा है कि कर्नाटक में पिछली बार की तरह इस बार भी एक ही चरण में मतदान कराने का एलान हो सकता है। आपको बता दें कर्नाटक विधानसभा चुनाव का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज सुबह 11:30 बजे कर्नाटक विधानसभा के आम चुनाव की घोषणा करेगा। pic.twitter.com/Y7OWBStYXu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2023
आपको बता दें पिछले विधासभा चुनाव 2018 में 224 सीटों वाली विधानसभा में 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ा दल बना था नहीं था, लेकिन जेडीएस और कांग्रेस ने चुनाव बाद गठबंधन करके सरकार बनाई। बाद में कांग्रेस और जेडीएस विधायकों की इस्तीफे के कारण कुमारस्वामी सरकार गिर गई। विधायकों के अपने पाले में आने के बाद बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई थी। बाद में 26 जुलाई 2021 को येदियुरप्पा ने अपने चौथे कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ पर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। 28 जुलाई 2021 को बसवराज बोम्मई सीएम बने।
हालफिलहाल कांग्रेस और बीजेपी में आतंरिक कलह बनी हुई है। बीजेपी पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और सीएम बसवराज बोम्मई के बीच के मतभेदों को दूर करने में लगी है। वहीं, कांग्रेस कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एकजुट करने में जुटी हुई है। अभी के चुनावी मौसम में आरक्षण बंटवारे को लेकर बीजेपी को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
Created On :   29 March 2023 8:42 AM IST