मेडिकल जांच के बाद कोर्ट पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत
- ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोर्ट में पेश हुए शिवसेना नेता संजय राउत, ईडी ने पेश होने से पहले उनकी मेडिकल जांच कराई गई। सांसद राउत को पीएमएलए कोर्ट में पेश करने से पहले जेजे अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी चिकित्सीय जांच कराई गई।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र कभी भी विश्वासघात बर्दाश्त नहीं करेगा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी। ठाकरे ने शिंदे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिंदे का ध्यान "गंदी राजनीति" पर है, न कि लोगों के कल्याण पर।
उधर शिवसेना सांसद संजय राउत की ईडी गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संजय राउत के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हैं।
गिरफ्तार हुए शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज अदालत में पेश करेगी। ईडी ने रविवार देर रात संजय राउत को पीएमएलए के तहत अरेस्ट किया था। हालफिलहाल अभी ईडी की टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही है। तकरीबन उसी समय संजय के भाई सुनील ईडी ऑफिस पहुंचे। ईडी कार्यालय के बाहर भारी तादाद में शिवसैनिकों के पहुंचने से विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी देखने को मिली।
स्वप्ना पाटकर (पात्रा चॉल जमीन मामले की गवाह) को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ वकोला पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 504, 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मुंबई: स्वप्ना पाटकर (पात्रा चॉल जमीन मामले की गवाह) को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ वकोला पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 504, 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/6Krt7Vsb1K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2022
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महिला गवाह की शिकायत पर संजय राउत के खिलाफ एफआईआर
FIR against Sanjay Raut on complaint of woman witness in money laundering case
Read @ANI Story | https://t.co/LyeHVm3U6q#Sanjay_Raut #SanjayRautArrested #MoneyLaundering #Shivsena pic.twitter.com/Y6HsdfKWpn
— ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2022
मिली जानकारी के मुताबिक संजय के घर से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने साढ़े 11 लाख रूपए जब्त किए। जब ईडी संजय के घर तलाशी कर रही थी, तब संजय के सैकड़ों समर्थक उनके आवास पर एकत्रित हो गए थे। हालफिलहाल अभी ईडी की टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही है।
संजय के भाई सुनील ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा संजय राउत से ईडी डरती है, सुनील ने ईडी पर आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी कागजों के दम पर भाई को फंसाया जा रहा है, उन्हें पात्रा चॉल से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। सुनील ने कहा जो भी पैसा ईडी को मिला है, वो शिवसैनिकों के अयोध्या दौरे का है, कुछ पर तो एकनाथ शिंदे अयोध्या यात्रा भी लिखा है।
Sanjay Raut arrested, claims his brother Sunil
Read @ANI Story | https://t.co/dx2h83pXxf#SanjayRaut #ED #Shivsena #MoneyLaundering pic.twitter.com/qTN4J7P7Uf
— ANI Digital (@ani_digital) July 31, 2022
संजय राउत को गलत तरीके से फ्रेम करके गिरफ़्तार किया गया है। भाजपा संजय राउत से डरती है इसलिए उन्हें गिरफ़्तार करने के पीछे पड़ी थी: संजय राउत के भाई और शिवसेना नेता सुनील राउत, मुंबई
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2022
संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ़्तार किया है: संजय राउत के भाई और शिवसेना नेता सुनील राउत, मुंबई https://t.co/RdTytEB9e7 pic.twitter.com/AHl9ObwnKQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2022
Created On :   1 Aug 2022 9:23 AM IST