बसपा प्रदेशकार्यालय में जिला पदाधिकारियों की कल होगी समीक्षा बैठक , राज्यसभा सांसद रामजी गौतम रहेंगे मौजूद
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने कमर कस ली है। प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए बीएसपी पदाधिकारी हर विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे है। आगे की चुनावी तैयारी के लिए कल 7 नवंबर 2022 को पार्टी प्रदेशकार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिलास्तरीय पदाधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में प्रत्येक जिलेवार संगठन की समीक्षा की जाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व बसपा के मुख्य प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम व विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार और प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल मौजूद रहेंगे। सांसद गौतम मीटिंग में जिला पदाधिकारियों को आगे की चुनावी रणनीति से संबंधित चर्चा करेंगे और दिशा निर्देश देंगे।
बसपा की प्रदेश स्तरीय आयोजित मीटिंग को लेकर भास्कर हिंदी संवाददाता ने प्रदेश अध्यक्ष इंजी रमाकांत पिप्पल से बात की। इंजी पिप्पल ने संगठन मजबूत की बात पर संवाददाता को बताया कि करीब दो माह से प्रदेश के हर जिले और विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी ने पार्टी को मजबूत किया है। आगामी चुनावों में सांगठनिक स्तर पर मजबूती से उतरने के लिए पार्टी ने विधानसभा क्षेत्रों को सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में 6 से 7 बूथ सेक्टर है। बीसपी को बूथ लेवल पर मजबूत करने के लिए पार्टी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। कल बीएसपी प्रदेश कार्यालय में आगे की रणनीति पर जिला पदाधिकारियों से चर्चा की जाएंगी। जिसमें प्रदेश के हर जिले से पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Created On :   6 Nov 2022 1:59 PM GMT