संक्रमण के बढ़ते मामलों की स्थिति को लेकर राज्यसभा में चर्चा
- भारत में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 53 हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को देश में बढ़ते ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की स्थिति पर चर्चा होगी। कम से कम 9 सदस्यों ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के मुद्दे पर नोटिस दिए हैं, जो दुनिया के कुछ हिस्सों में तेजी से बढ़ रहा है और कुछ मामले देश में भी सामने आए हैं।
राजधानी शहर में अब तक कुल 6 संक्रमित ओमिक्रॉन वेरिएंट पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि दिल्ली के पहले ओमिक्रॉन संक्रमित को लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा दिल्ली में चार नए ओमिक्रॉन मामलों का पता चलने के साथ ही भारत में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,784 नए मामले सामने आए, जो कि 571 दिनों में सबसे कम है। इसी के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,03,644 हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 में संशोधन पर विचार और संशोधन के लिए एक विधेयक पेश करेंगी। विधेयक को लोकसभा ने पारित कर दिया गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Dec 2021 10:30 AM IST