दिल्ली टैक्सी यूनियन का केजरीवाल पर तंज, बोले, हमारे घर कब खाने पर आओगे, समस्याएं कब सुनोगे?

Delhi Taxi Union took a jibe at Kejriwal, said, when will you come to our house for food, when will you listen to the problems?
दिल्ली टैक्सी यूनियन का केजरीवाल पर तंज, बोले, हमारे घर कब खाने पर आओगे, समस्याएं कब सुनोगे?
दिल्ली दिल्ली टैक्सी यूनियन का केजरीवाल पर तंज, बोले, हमारे घर कब खाने पर आओगे, समस्याएं कब सुनोगे?
हाईलाइट
  • दिल्ली टैक्सी यूनियन का केजरीवाल पर तंज
  • बोले
  • हमारे घर कब खाने पर आओगे
  • समस्याएं कब सुनोगे?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुजरात दौरे पर एक ऑटो चालक ने अपने यहां डिनर पर आने का निमंत्रण दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, हालांकि दिल्ली में मौजूद ऑटो रिक्शा संघ नें सीएम पर तंज कसते हुए कहा है, पीछले 8 सालों में दिल्ली में किसी ऑटो वाले के घर खाना खाने गए हो?

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ और दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी नें कहा, एक वीडियो में दिखा की सीएम ने एक ऑटो चालक के घर खाना खाने का वायदा किया है, हम यह पूछना चाहते हैं कि, क्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के ऑटो वाले के घर भी खाना खाने आयेंगे? और दिल्ली के 1 लाख ऑटो वालों की समस्याएं कब सुनेंगे?

दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अहमदाबाद में मौजूद थे। इसी बीच वहां मौजूद एक शख्स हाथ में माइक थाम कर खड़ा हुआ। इस युवा ने अरविंद केजरीवाल से मुखातिब होते हुए कहा, मेरा नाम विक्रम ललतानी है। मैं आपका बड़ा प्रशंसक हूं। मैंने आपके वीडियो सोशल मीडिया पर देखी थी, जिसमें आप पंजाब में एक ऑटो ड्राइवर के घर डिनर कर रहे थे। मैं भी एक गुजराती हूं, मेरे घर क्या खाना खाने आओगे सर।

इसके बाद अरविंद केजरीवाल इस युवक को जवाब देते हुए कहते हैं कि जरूर आएंगे। पंजाब के ऑटोवाले के घर गए थे। पंजाब के ऑटोवाले भी प्यार करते हैं। गुजरात के ऑटोवाले भी प्यार करते हैं। आज शाम को आएं। तब युवक कहता है कि हां सर, इसके बाद सीएम तुरंत पूछते हैं कि कितने बजे? इसके जवाब में युवक कहता है 8 बजे।

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ऑटो चालक से कहते हैं कि मुझे लेने मेरे होटल में अपने ऑटो से आओगे? इसपर युवक कहता है, हां लेने आउंगा सर। इसके बाद केजरीवाल कहते हैं कि मेरे साथ गोपाल भाई और ईशुदान भाई भी आ जाएं. हम तीनों आएंगे।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Sept 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story