दिल्ली भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर एयर पॉल्युशन कमीशन के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

Delhi BJP delegation submitted memorandum to the Chairman of Air Pollution Commission regarding increasing pollution
दिल्ली भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर एयर पॉल्युशन कमीशन के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
नई दिल्ली दिल्ली भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर एयर पॉल्युशन कमीशन के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने एयर पॉल्युशन कमीशन के चेयरमैन एम एम कुट्टी को एक ज्ञापन सौंपा और दिल्ली की प्रदूषित और जहरीली हवा पर चिंता व्यक्त की। ज्ञापन में कहा गया कि, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति साल दर साल बेहद गम्भीर होती जा रही है। दिल्ली का एक्यूआई 492 बताता है कि दिल्लीवासी कितनी जहरीली हवा को अपने अंदर ले रहे हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, दिल्ली में हवा इतनी जहरीली और प्रदूषित हो गई है कि उससे फेफड़े संबंधी बीमारियों का होना तय है। यह एक गंभीर विषय है, लेकिन बावजूद इसके केजरीवाल रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जगह आज भी अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए नजर आ रहे हैं। शुरू से ही केजरीवाल सरकार प्रदूषण को लेकर जुमलेबाजी करती आई है, लेकिन आज भी प्रदूषण की स्थिति जस की तस है। अगर कहा जाए कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण के रोकथाम में पूरी तरह से विफल साबित हुई है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार 15 सितंबर से लेकर अब तक 10000 से अधिक स्थानों पर पराली जलाई जा चुकी है और केवल कल ही कल में 2,000 से अधिक स्थानों पर पराली जलाई गई जिसे दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित और जहरीली होती जा रही है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Oct 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story