रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने औली सेना कैंप में की शस्त्र पूजा, जवानों को दी विजयादशमी की बधाई

Defense Minister Rajnath Singh performed weapon worship at Auli Army Camp, congratulated the soldiers on Vijayadashami
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने औली सेना कैंप में की शस्त्र पूजा, जवानों को दी विजयादशमी की बधाई
चमोली रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने औली सेना कैंप में की शस्त्र पूजा, जवानों को दी विजयादशमी की बधाई

डिजिटल डेस्क, चमोली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली जिले के औली स्थित सेना के कैंप पहुंचकर शस्त्रों की पूजा की। साथ ही जवानों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जवान देश के गौरव हैं। भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां हथियारों की पूजा की जाती है।

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह 8 बजे औली पहुंचे। औली पहुंचने पर उन्होंने सेना के जवानों के साथ मुलाकात की और विजयदशमी पर्व की बधाई दी। इस दौरान उनके साथ देश के थलसेना अध्यक्ष मनोज पांडे भी मौजूद रहे। औली के बाद रक्षा मंत्री का बदरीनाथ धाम के पास माणा जाने का कार्यक्रम है। जहां वे सेना के कैंप में जवानों से मिलेंगे।

वहीं, औली सेना कैंप से अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमें विश्वास है कि हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों के हाथों में सुरक्षित है। हमारे सशस्त्र बल और अर्धसैनिक बलों के जवान हमारे देश के गौरव हैं। भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां हथियारों की पूजा की जाती है। वहीं, सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाते हुए औली मिल्रिटी स्टेशन देशभक्ति गीत ऐ वतन तेरे लिए की आवाज से गूंज उठा।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Oct 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story