डाडा जलालपुर पथराव, काली सेना राज्य संयोजक दिनेश आनंद भारती ने बुलाई बैठक, 27 अप्रैल को महापंचायत

Dada Jalalpur stone pelting, Kali Sena state convener Dinesh Anand Bharti called a meeting, Mahapanchayat on 27 April
डाडा जलालपुर पथराव, काली सेना राज्य संयोजक दिनेश आनंद भारती ने बुलाई बैठक, 27 अप्रैल को महापंचायत
उत्तराखंड डाडा जलालपुर पथराव, काली सेना राज्य संयोजक दिनेश आनंद भारती ने बुलाई बैठक, 27 अप्रैल को महापंचायत
हाईलाइट
  • पथराव व आगजनी के मामले में एक बैठक

डिजिटल डेस्क, रुड़की। 16 अप्रैल को रुड़की के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव व आगजनी के मामले में शनिवार को गांव में एक बैठक बुलाई गई है। बैठक में उत्तराखंड काली सेना के राज्य संयोजक दिनेश आनंद भारती ने सभी को आमंत्रित किया है।

महापंचायत को लेकर बैठक में होगी चर्चा उन्होंने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को होने वाली महापंचायत को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी। साथ ही बैठक के दौरान एक कमेटी बनाई जाएगी जो कि प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी हासिल करेगी।

उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन 27 अप्रैल से पहले सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लेता है और समाज में यह संदेश जाता है कि बवाल करने वालों पर कठोर कार्रवाई की गई है तो यह महापंचायत आभार पंचायत में बदल जाएगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो पंचायत होगी और उसमें निर्णय लिए जाएंगे। पुलिस-प्रशासन भी सतर्क गौरतलब है कि पुलिस-प्रशासन भी महापंचायत को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। विभिन्न थानाध्यक्ष को पुलिस बल के साथ गांव की तरफ भेज दिया गया है।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   23 April 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story