देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, राहुल के बाद हिरासत में प्रियंका गांधी

सदन के बाद सड़क पर महंगाई देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, राहुल के बाद हिरासत में प्रियंका गांधी
हाईलाइट
  • सड़क पर महंगाई का विरोध

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी  ने केंद्र सरकार  पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को लगता है कि विपक्ष में जो भी है उनको दबा सकते हैं। उनको लगता है कि अपनी फौज दिखाने के बाद हम समझौता करे लेंगे।  इनके मंत्री कहते हैं कि महंगाई नहीं है। हम प्रधानमंत्री आवास तक जाकर महंगाई दिखाना चाहते हैं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधा  और कहा उनके लिए मंहगाई नहीं है क्योंकि मोदी जी ने पूरे देश की संपत्ति अपने दोस्तों को दे दी है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं है। 2-4 लोग रईस हो गए हैं लेकिन आम जनता तड़प, तरस रही है। उनको महंगाई इसलिए नहीं दिखती क्योंकि उनके पास पैसा ही पैसा है। सब चीज़ें महंगी हो चुकी हैं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा  हिटलर भी चुनाव जीतकर आया था। हिटलर कैसे चुनाव जीतता था? उसके पास सारी संस्थान उसके हाथ में थी। उसके पास पूरा ढ़ांचा था। मुझे पूरा ढांचा दे दो फिर मैं दिखाऊंगा चुनाव कैसे जीता जाता है

 

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा जिस तरीके से सरकार काम कर रही है, सैकड़ों बार हमारे सांसदों को हिरासत में लिया जा रहा है, अपनी बात रखने से रोका जा रहा है ये अलोकतांत्रिक है। सरकार मंहगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करना चाहती है

दिल्ली में पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप में हिरासत में लिए गए कांग्रेस सांसद  मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रंजीत रंजन 

कांग्रेस नेता  सलमान खुर्शीद ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जानकारी देते हुए कहा यह बात स्पष्ट है कि इस देश की जनता पर जो प्रहार हो रहे हैं, उसके लिए हम लड़ रहे हैं। ये लड़ाई लंबी है और हम लड़ते रहेंगे। बेरोजगारी और महंगाई हमारा मुद्दा है:

कांग्रेस सासंद पी.चिदंबरम ने प्रदर्शन के दौरान कहा यह विरोध मंहगाई और अग्निपथ को लेकर है। मंहगाई सभी को प्रभावित करती है। एक राजनीतिक दल के रूप में और एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में हम जनता के बोझ के लिए आवाज उठाने के लिए बाध्य हैं

 कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा आज लोग महंगाई की मार के नीचे कुचले जा रहे हैं लेकिन इस सरकार को कोई फर्क़ नही पड़ता।

 अडानी दुनिया का सबसे अमीर (इंसान) होता जा रहा है और देश गरीब होता जा रहा है। उनको (सरकार को) सद्बुद्धि आ जाए इसलिए काले कपड़े पहनकर आया हूं। सरकार संसद में चर्चा कराए इसलिए राष्ट्रपति के पास जा रहे हैं।

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा  हम लोग राष्ट्रपति भवन जाने के लिए मार्च करने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन पुलिस ने IPC की धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया है। हम सारे सांसद गिरफ़्तारी देंगे। हम जनता को बेरोज़ागारी और महंगाई से राहत दिलाकर रहेंगे।

 कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोज़गारी पर अपना विरोध दर्ज़ कराने के लिए संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मार्च में शामिल हुए

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ तेलंगाना के हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया

 

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा और सांसद सोनिया गांधी ने संसद में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पार्टी सांसदों के विरोध का नेतृत्व किया।

 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।

 

 कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई हद से ज़्यादा बढ़ गई है, सरकार को कुछ करना पड़ेगा। हम इसके लिए ही आंदोलन कर रहे हैं

संसद में कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले कपड़े पहने

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने असम की गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन किया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इस देश ने 70 साल में बनाया उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया। आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है बल्कि 4 लोगों की तानाशाही है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा हम महंगाई, बेरोज़गारी और समाज को जो बांटा जा रहा है उसका मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता

महंगाई के विरोध  प्रदर्शन के बीच कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेस को राजस्थान सीएम अशोक गहलोत संबोधित कर रहे है। उन्होंने केंद्र सरकार पर महंगाई का आरोप लगाया।

 

कांग्रेस पार्टी का आज बेरोजगारी और महंगाई को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन । तस्वीरें अकबर रोड की हैं, जंतर-मंतर के अलावा नई दिल्ली ज़िले के पूरे इलाके में CrPC की धारा 144 लागू है।

कांग्रेस ने महंगाई पर हल्ला बोल आम नागरिकों से अपील करते हुए ट्विट किया है कि, देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है। महंगाई के खिलाफ उठी हर आवाज को कुचलने की साजिश की जा रही है। अब और नहीं.. कांग्रेस के देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा बनें और देश को बचाने में अपना कर्तव्य निभाएं 

बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में इकट्ठा हुए 

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने  मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे देश में कांग्रेस महंगाई को लेकर आवाज़ उठा रही है। आज वरिष्ठ कांग्रेस सांसद और नेता संसद से राष्ट्रपति भवन तक कूच करेंगे और वहीं कांग्रेस के अन्य नेता AICC मुख्यालय से प्रधानमंत्री निवास का घेराव करेंगे

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रकार देश में तानाशाही रवैया अपनाई हुई है इसलिए हम यह प्रदर्शन कर रहे हैं। हम अंग्रेजों से बुरा दौर देख रहे हैं। हमें अपने कार्यालयों के अंदर सीमित कर दिया जा रहा है। लोग ज़मीन पर पैर रखते हैं उससे पहले पुलिस उठा कर ले जाती है

Created On :   5 Aug 2022 8:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story