कांग्रेस पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, पुरानी पेंशन बहाली और हर विधानसभा क्षेत्र में चार इंग्लिश मीडियम के स्कूल खोलने की घोषणा की
- चुनावी वादे
डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने शिमला स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र जारी करते समय कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला और घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष धनी राम शांडिल, प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह के साथ कई कार्यकता मौजूद रहे। पत्र में कहा गया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार पर अग्निवीर भर्ती नियम को रिटर्न लिया जाएगा। नोटबंदी और कोरोना काल में बंद हो गए उद्योगों को फिर से पुनर्जीवित किया जाएगा, जिसके लिए विशेष पैकेज दिया जाएगा।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में रोजगार, पुरानी पेंशन की बहाली पर अधिक फोकस किया है। कांग्रेस ने महिला मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए हर घर लक्ष्मी के अंतर्गत हर माह 1500 रूपए देने की बात कही है। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में 4 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने का वादा कर रही है। कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है।
कांग्रेस की सरकार ग्रामीण सड़कों के लिए भू-अधिग्रहण कानून लागू कर भू-स्वामियों को चार गुना मुआवज़ा देने का प्रावधान करेगी। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा कि कृषि एवं बागवानी आयोग का गठन करेगी, जिसमें किसानों और बागवानों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। हर पशुपालक से हर दिन दस किलो दूध सरकार की ओर से खरीदा जाएगा। इससे पशुपालकों को प्रोत्साहन भी मिलेगा और आवारा पशुओं की समस्या भी कम होगी।
Created On :   5 Nov 2022 12:11 PM IST