Haryana: 'किसान महापंचायत' में तोड़फोड़ पर खट्टर बोले- घटना के पीछे कांग्रेस, कम्युनिस्टों का हाथ

Congress, Communist parties playing a major role behind farmers protest says Khattar
Haryana: 'किसान महापंचायत' में तोड़फोड़ पर खट्टर बोले- घटना के पीछे कांग्रेस, कम्युनिस्टों का हाथ
Haryana: 'किसान महापंचायत' में तोड़फोड़ पर खट्टर बोले- घटना के पीछे कांग्रेस, कम्युनिस्टों का हाथ

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव में किसान महापंचायत के दौरान हुई तोड़फोड़ की घटना पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है। खट्टर ने कहा, इन लोगों ने किसानों की भी बदनामी कराई है। ये किसान का रवैया नहीं हो सकता। हमारे देश का किसान कितना ही कम पढ़ा-लिखा होगा उसकी सिस्टम में गहरी आस्था होती है, वो बहुत समझदार है। इसलिए इनको उस तरह का समर्थन नहीं मिलने वाला है। वहीं सीएम खट्टर ने इस पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी का हाथ होने का आरोप लगाया है।

खट्टर ने आज की घटना की जिम्मेदारी चढ़ूनी पर डालते हुए कहा, "इसमें अगर मैं एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराऊं तो उसमें एक गुरनाम सिंह चढ़ूनी जिसने परसों से एक वीडियो चलाया। उन्होंने उकसाने का काम किया। खट्टर ने कहा, मैं जनता का प्रतिनिधि हूं, मुझे जनता के आशीर्वाद से ये स्थान मिला है। अब वो बहुत ज्यादा एक्सपोज होते जा रहे हैं। 

 कांग्रेस पर निशाना साधते हुए खट्टर ने कहा, बाबा भीमराव आंबेडकर ने जो व्यवस्था हमें दी है उसका उल्लंघन ये देश की जनता मुझे नहीं लगता कि बर्दाश्त करेगी। इस देश में डेमोक्रेसी को खत्म करने के लिए पहले भी कांग्रेस ने 1975 में कोशिश की है जब आपातकाल हुआ था। आपातकाल के समय कांग्रेस का ये जो घिनौना काम है। उसको लोगों ने उस समय पहुंचाना और कांग्रेस की लंबी-पुरानी सत्ता को उखाड़ फेंका।

खट्टर ने कहा, इस आंदोलन के पीछे अगर हाथ है तो मैं समझता हूं कि कांग्रेस पार्टी का बड़ा हाथ है। कम्युनिस्टों का बड़ा हाथ है। कांग्रेस नेताओं के लगातार उकसाने वाले वक्तव्य आ रहे हैं। कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पैर पसारने में लगे हुए हैं। मैं आज की घटना की निंदा करता हूं और कार्यक्रम के आयोजकों का आभार व्यक्त करता हूं।

बता दें कि मनोहर लाल खट्टर को करनाल में किसान महापंचायत कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था। केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों ने इस कार्यक्रम के लिए लगाया गया टेंट उखाड़ दिया था और मंच को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा छा। वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। 

Created On :   10 Jan 2021 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story