बागेश्वर धाम की शरण में पहुंच रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी के नेता, धीरेंद्र की शरण में शिवराज और कमलनाथ

Congress and BJP leaders are reaching the shelter of Bageshwar Dham, Shivraj and Kamal Nath in the shelter of Dhirendra
बागेश्वर धाम की शरण में पहुंच रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी के नेता, धीरेंद्र की शरण में शिवराज और कमलनाथ
धार्मिक राजनीति बागेश्वर धाम की शरण में पहुंच रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी के नेता, धीरेंद्र की शरण में शिवराज और कमलनाथ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में धार्मिक विवाद के बाद राजनीति में छाए बागेश्वर धाम की शरण में कई नेता पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम में शनिवार 18 फरवरी को हुए सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और उनके कई मंत्री पहुंचे।

आपको बता दें इससे पहले महाराष्ट्र के नागपुर में अंधश्रद्धा निर्मूलन संस्था के संस्थापक श्याम मानव ने बागेश्वर धाम पर अंधविश्वास और जादू टोना फैलाने का आरोप लगाया था। आरोप के बाद बागेश्वर धाम ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। उसके बाद से वहां आस्था का महाकुंभ लगा हुआ है और महाशिवरात्रि के मौके पर 125 कन्याओं का विवाह का आयोजन हो रहा है, इसमे प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे ।  सामूहिक विवाह के मौके पर धीरेंद्र शास्त्री और सीएम शिवराज ने लोगों को संबोधित किया। 

हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में अपने आपको किसी भी राजनैतिक दल का नहीं बताया, लेकिन इशारों इशारों में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। धीरेंद्र ने सीएम से कन्याओं को प्रणाम करने के लिए भी कहा। इस दौरान उन्होंने संवैधानिक विरोधी वक्तव्य दिया, शास्त्री ने हिंदुओं से एकजुट होने और  हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही। 

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जय श्रीराम, हर-हर महादेव और जय बजरंगबली के नारे लगाने के साथ साथ रामायण की चौपाई भी सुनाई साथ ही बागेश्वर धाम की प्रशंसा की।  सीएम ने  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महाराज जी कहकर संबोधित किया। आपको बता दें विवादों के बाद से हिंदुओं के तमाम नेता, संत और आचार्य मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम पहुंच रहे है। उनके यहां पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी 13 फरवरी को बागेश्वर धाम की शरण में गए थे। 

Created On :   18 Feb 2023 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story