राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री धामी, जोशीमठ की पूरी रिपोर्ट मांगी मुख्यमंत्री से

Chief Minister Dhami met the Governor, sought the complete report of Joshimath from the Chief Minister
राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री धामी, जोशीमठ की पूरी रिपोर्ट मांगी मुख्यमंत्री से
जोशीमठ भू-धंसाव राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री धामी, जोशीमठ की पूरी रिपोर्ट मांगी मुख्यमंत्री से

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के जोशीमठ में दरार और भू-धंसाव का संकट गहराता जा रहा है। जिस पर शासन प्रशासन से लेकर सरकार की नजर है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने सीएम धामी से जोशीमठ की पूरी रिपोर्ट मांगी। जिस पर सीएम धामी ने जोशीमठ में भू-धंसाव क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं, राज्यपाल ने प्रभावितों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों और तात्कालिक एवं दीर्घकालिक कार्य योजना की प्रगति की भी जानकारी ली।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि जोशीमठ में भू-धंसाव क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, जिसे ध्यान में रखा जाए। इसके साथ ही प्रभावितों के अस्थायी पुनर्वास का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। प्रभावित हुए लोगों को ठंड और मौसम बिगड़ने की स्थिति में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका खास ध्यान रखे। राज्यपाल ने राज्य सरकार की ओर से अभी तक उठाए गए त्वरित कदमों पर संतोष जताया है। साथ ही इस कार्य में जुटे सभी लोगों की सराहना की।

इससे पहले राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मुख्य सचिव एसएस संधू से भी मुलाकात की। उन्होंने मुख्य सचिव से जोशीमठ में दरार ग्रस्त क्षेत्र में संचालित राहत व बचाव कार्यों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव से जुड़ी सभी एजेंसियों का समन्वय सुनिश्चित किया जाए। नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Jan 2023 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story