आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ सैफई में दर्ज हुआ मामला
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सख्त है और सभी राजनीतिक दलों पर नजरें बनाए हुए है। जहां पर उम्मीदवारों या फिर पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है, चुनाव आयोग हंटर चल ही जाता है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ आचार संहिता के नियम तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि तीसरे चरण के मतदान के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने गृह जनपद इटावा जिले के सैफई में मीडियाकर्मियों से बात की थी। मामला चुनाव आयोग के संज्ञान में आने के बाद आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है। चुनाव आयोग के मुताबिक जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद सपा नेता का मीडिया से बात करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
उपजिलाधिकारी ने जारी किया बयान
उधर उपजिलाधिकारी इटावा ने बयान जारी कर बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 130 और सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन हुआ है। आरोप है कि बीते रविवार को यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव सैफई के अभिनव उच्च प्रा. वि. में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे थे। इस दौरान पोलिंग बूथ में जाने और वापसी के समय अखिलेश ने बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों से बातचीत की थी। जो कि चुनावी आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है।
यूपी में इतने चरणों में होगा मतदान
गौरतलब है कि यूपी में कुल सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। जिसमें कुल मिलाकर तीन चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। आगामी 23 तारीख को चौथे चरण का मतदान होना है। जबकि 27 फरवरी को पांचवा, 3 मार्च को छठा तथा 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। वहीं 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।
Created On :   21 Feb 2022 10:38 PM IST