बीजेपी से गठबंधन करेंगे कैप्टन! बोले मोदी और शाह से हो चुकी है बात
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने कांग्रेस से दूरी बना ली थी तथा हाल ही में पंजाब लोक पार्टी के नाम से नई पार्टी भी बनाई है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे। आपको बता दें कि एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन न कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन के लिए मेरी एकमात्र शर्त किसान आंदोलन का संकल्प था। बता दें कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने के बाद कैप्टन से बीजेपी गठबंधन को लेकर जब सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी तीन कृषि कानून को वापस लेती है तो हम विचार करेंगे। अब यही कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन के मनमुताबिक सब कुछ हो गया,अब कभी भी गठबंधन को लेकर बड़ी खबर आ सकती है।
कैप्टन ने कही ये बड़ी बात
आपको बता दें कि एनडीटीवी के साथ बात करते हुए कैप्टन ने कहा था कि मैं पहले ही प्रधानमंत्री से बात कर चुका हूं। गृहमंत्री से मिल चुका हूं और उनसे गठबंधन के बारे में बात कर चुका हूं। कैप्टन ने कहा कि आने वाले शनिवार को मैं, भाजपा के अध्यक्ष से मिलने की उम्मीद करता हूं। उन्होंने जल्द गठबंधन को लेकर औपचारिक घोषणा करने के निर्देश दिए हैं।
कई विधायक मुझसे जुड़ने को इच्छुक
बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में कहा था कि अमरिंदर सिंह का समर्थन करने वाला कोई विधायक नहीं है। कैप्टन ने इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस के कई विधायक उनसे जुड़ने के लिए उत्सुक हैं। बस आदर्श आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रहे हैं।
कांग्रेस में घमासान के बाद दिए थे इस्तीफा
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई में संकट के बाद अपने विधायकों के बगावत के बाद पूर्व कांग्रेस नेता को पिछले महीने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस नामक अपनी पार्टी की घोषणा की और कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि अभी बीजेपी और कैप्टन के बीच गठबंधन को लेकर चर्चाएं हो रही है। उधर कैप्टन भी गठबंधन को लेकर इशारा कर चुके हैं।
Created On :   30 Nov 2021 7:11 PM GMT