कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी का दामन थाम तो लिया, पर पार्टी अब भी कांग्रेस के ही सहारे है!
- कैप्टन ने पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से नई पार्टी बनाई हैं
डिजिटल डेस्क,चंडीगढ। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये ऐलान तो कर दिया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। लेकिन असल मायने में कैप्टन अब भी बीजेपी के ही भरोसे माने जा रहे हैं। आपको बता दें कांग्रेस से अलग होने के बाद कैप्टन ने पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से नई पार्टी बनाई। इस नए नाम में तो कांग्रेस है ही इसकी पूरी रणनीति भी कांग्रेस पर ही निर्भर जान पड़ती है।
टिकिट बंटवारे से होगा तय
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब तक अपनी पार्टी में न तो टिकिट वितरण काम शुरू किया है और न ही ऐसी कोई कवायद शुरू की है। जिससे ये पता चले कि अमरिंदर किस विधानसभा सीट पर कौन सा चेहरा उतारने वाले हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अमरिंदर इस बात के इंतजार में हैं कि कांग्रेस कब अपने टिकटों का ऐलान करेगी। क्योंकि कुछ विधायकों के टिकट कटना तय है। जिसके बाद ये संभावनाएं हैं कि वो विधायक हो सकता है कि कैप्टन की नई पार्टी का रूख करें। और, कैप्टन भी पुराने तजुर्बेकार चेहरों को पार्टी में जगह और टिकट दोनों दें। पर इसके कई खामियाजे भी कैप्टन को भुगतने पड़ सकते हैं।
Created On :   18 Dec 2021 5:30 PM IST