भाजपा उत्तराखंड़ में विजय संकल्प रैली का आयोजन करेगी

BJP will organize Vijay Sankalp rally in Uttarakhand
भाजपा उत्तराखंड़ में विजय संकल्प रैली का आयोजन करेगी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 भाजपा उत्तराखंड़ में विजय संकल्प रैली का आयोजन करेगी

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। उत्तराखंड़ में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम लोगों तक अपनी पहुंच बनाने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड इकाई सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैली का आयोजन करेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी। इन रैलियों के जरिए उत्तराखंड भाजपा लोगों को भाजपा के पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों से अवगत कराएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में इन रैलियों का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में इन रैलियों को आयोजित करेंगे और राज्य तथा केन्द्र के वरिष्ठ नेता भी इन रैलियों को संबोधित करेंगे। इन रैलियों के जरिए हम लोगों को पार्टी के पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी देंगे। इन रैलियों को जल्द ही आयोजित कराया जाएगा तथा इस संबंध में तैयारियों के लिए स्थानीय यूनिटों को निर्देश दिए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हम जनवरी के शुरू में चुनाव की तारीखों की घोषणा की उम्मीद कर रहे हैं और विजय संकल्प रैली के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। भाजपा ने पहले ही राज्य में एक अभियान की शुरूआत की है जिसमें पार्टी कार्यकर्ता घर घर जा रहे हैं तथा लोगों को पार्टी के कार्यों की जानकारी दे रहे हैं। हर घर बीजेपी,घर घर बीजेपी के जरिए केसरिया पार्टी राज्य के हर घर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि राज्य में 11 हजार से अधिक मतदान बूथों के तहत आने वाले सभी घरों तक पहुंच बनाने के लिए एक लाख से अधिक कार्यकर्ता जी जान से जुटे हैं ताकि लोगों को पार्टी तथा सरकार के कार्यों से अवगत कराया जा सके। उत्तर प्रदेश, पंजाब , मणिपुर , गोवा के साथ साथ उत्तराखंड़ में अगले वर्ष फरवरी-मार्च में चुनाव कराए जाएंगे। इन्हें देखते हुए पार्टी प्रत्येक स्तर पर अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए कई अभियानों को शुरू कर रही है जिसमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 21 सदस्यीय एक समिति का गठन भी तथा उनका सत्यापन शामिल है।

(आईएएनएस)

Created On :   8 Dec 2021 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story