कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, जानिए कौन-सा नेता किस सीट से लड़ेगा चुनाव, उम्मीदवार के तौर पर 8 महिलाएं, 5 वकील और 9 डॉक्टर शामिल

BJP released first list for Karnataka assembly elections, know which leader will contest from which seat
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, जानिए कौन-सा नेता किस सीट से लड़ेगा चुनाव, उम्मीदवार के तौर पर 8 महिलाएं, 5 वकील और 9 डॉक्टर शामिल
कर्नाटक में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, जानिए कौन-सा नेता किस सीट से लड़ेगा चुनाव, उम्मीदवार के तौर पर 8 महिलाएं, 5 वकील और 9 डॉक्टर शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। 189 प्रत्याशियों वाली इस लिस्ट में बीजेपी की ओर से 52 नए चेहरे शामिल किए गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई  एकबार फिर से शिग्गांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने नेशनल जनरल सेक्रेटरी सीटी रवि को चिकमंगलूर से मौका दिया। बीजेपी ने अपनी रणनीति के तहत कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ वरुणा सीट से वी सोमन्ना को उतारा है। साथ ही वी सोमन्ना चामराजनगर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।  

बीजेपी ने अपनी पहली ही लिस्ट में 8 महिलाओं, 32 OBC, 30 SC, 16 ST, 5 वकील सहित 9 डॉक्टर को मौका दिया है। इस बार के चुनाव में बीजेपी ने युवा चेहरा के ऊपर भी दांव खेला है। इस बार के चुनाव में पार्टी ने कई सिटिंग विधायकों का भी टिकट काटा है। इनमें बीजेपी की ओर से छह बार विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को भी इस बार पार्टी ने मौका नहीं दिया है। उन्होंने मीडिया कहा था कि उन्हें पार्टी नेतृत्व ने टिकट देने से इनकार किया है। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवाडी का भी इस बार पार्टी ने पत्ता काट दिया है। 

राज्य में 13 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी।  10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को चुनावी नतीजे आएंगे। इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी (आप) भी है। 'आप' ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसके अलावा कांग्रेस ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के लिस्ट जारी करने के बाद राज्य में उम्मीदवारों का चेहरा साफ हो गया है। 

bjp1

bjp2

bjp3

bjp5

bjp-6

bjp7

bjp8

bjp9

Created On :   11 April 2023 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story