पीएम मोदी की अगुवाई में आज दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
- बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी में बगावती सुर के बीच दो दिन से दिल्ली में चल रही मंथन बैठक के बाद आज तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।
हालांकि यूपी में योगी सरकार में इस्तीफे की शुरूआत हो चुकी है जो बीजेपी के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं। कयास लगाए जा रहे है कि अभी और इस्तीफे हो सकते है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने 14 जनवरी को बड़ा धमाका करने की बात कही हैं। उत्तरप्रदेश की राजनीति में दो दिन में बीजेपी से कुल सात विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। इनकी संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
मोदी नेतृत्व में यह बैठक आज सुबह 10 बजे होगी, जिसमें होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद हैं। दो दिनों से बैठक जारी हैं।
Created On :   13 Jan 2022 9:37 AM IST