Bihar Election 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में आज 4 रैलियों को करेंगे संबोधित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक मोदी कल छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में रैलियों को संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अपने जनसभा की शुरूआत मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद के राजनीतिक गढ़ छपरा से करेंगे। छपरा के बाद वह समस्तीपुर जाएंगे और वहां के हाउसिंग बोर्ड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री मोतिहारी के गांधी मैदान में और फिर बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज मैदान में एक रैली को संबोधित करने के साथ ही रविवार को वह प्रदेश में अपने प्रचार अभियान का समापन करेंगे। बता दें कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान 94 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होने वाला है। इस चरण में कुल 1461 प्रत्याशी मैदान में हैं।
Created On :   31 Oct 2020 6:27 PM GMT