आतिशी ने कहा गुजरात भाजपा नेता दिल्ली का शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल देखने आए हैं, भाजपा का इनकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि गुजरात से भाजपा का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल को देखने आया है। वह जिस स्कूल-अस्पताल को देखना चाहते हैं, वहां उनको लेकर जाएंगे। हम उनके स्वागत के लिए आम आदमी पार्टी कार्यालय में हैं।
हालांकि गुजरात से आई भाजपा की टीम ने आम आदमी पार्टी की इन बातों का खंडन किया है। गुजरात भाजपा की टीम के सदस्य अमित ठाकेर का कहना है कि गुजरात भाजपा की एक टीम दिल्ली आई जरूर है, लेकिन यह टीम दिल्ली में केंद्र सरकार व भाजपा के निकायों द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखने के लिए आई है। इन विकास कार्यों में सेंट्रल विस्ता जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।
वहीं आतिशी ने कहा कि भाजपा का प्रतिनिधिमंडल यहां पर आकर बताए कि कौन सा स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल देखना चाहते हैं, उनकी मर्जी की जगह पर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात में स्कूल और अस्पतालों की स्थिति को देखते हुए इस दौरे की आवश्यकता को समझते हैं। गुजरात में पिछले दो साल में छह हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं, 19 हजार कक्षाओं की कमी है। गुजरात के सरकारी स्कूल खंडहर बन गए हैं, स्कूलों की दीवारें टूटी-फूटी हैं और टॉयलेट में गंदगी है। शायद इसी लिए गुजरात भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को दिल्ली आने की जरूरत पड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हम कुछ विधायकों को ये जिम्मेदारी दी है कि हम भारतीय जनता पार्टी के इस प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करें। इस प्रतिनिधिमंडल को बताना चाहते हैं कि हम यहां पर आम आदमी पार्टी के आईटीओ ऑफिस में मौजूद हैं।
इस दौरान आप विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली के एक-एक स्कूल में, जहां वह जाना चाहेंगे, वहां उन्हें ले जाया जाएगा। मैं उनसे निवेदन करता हूं और उम्मीद भी करता हूं कि अगले सप्ताह हम गुजरात जा रहे हैं। जिस तरह से हम उनका स्वागत कर रहे हैं, उनसे कह रहे हैं कि आप दिल्ली में जिस स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक का नाम कहेंगे, वहां हम आपको ले जाएंगे। हालांकि गुजरात से आई भाजपा की टीम ने दिल्ली सरकार के दावों का पूरी तरह खंडन किया है। उनका कहना है कि वे दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई परियोजनाओं को देखने के लिए आए हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 Jun 2022 7:31 PM IST