किसके इशारे पर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा से हुआ खिलवाड़, जवाब दे कांग्रेस - अनुराग ठाकुर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ हुई खिलवाड़ को सुनियोजित षड्यंत्र बताते हुए पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चन्नी, कांग्रेस और कांग्रेस को चलाने वाले परिवार से यह जवाब देने की मांग की है कि किसके इशारे पर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक स्वाभाविक नहीं बल्कि एक सुनियोजित षड्यंत्र था।
उन्होंने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री चन्नी, मुख्य सचिव और डीजीपी के अनुपस्थित रहने, ब्लू बुक के तमाम नियमों का उल्लंघन कर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि चन्नी को यह बताना चाहिए कि वो दिल्ली में बैठे किस नेता और कांग्रेस को चलाने वाले परिवार के किस सदस्य से निर्देश ले रहे थे ?
उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री को आप चुनाव में न हरा पाओ, संसद में न हरा पाओ तो उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करो, यह किस तरह की राजनीति है।
कांग्रेस का हाथ देश विरोधियों के साथ होने का आरोप लगाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि किसके कहने पर यह षड्यंत्र किया गया ? किसके इशारे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की ही पार्टी है और चन्नी को यह बताना चाहिए कि क्या उसी परिवार के इशारे पर यह किया गया ? वो इस मामले में दिल्ली में बैठे किस नेता को रिपोर्ट कर रहे थे ?
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   25 Aug 2022 7:01 PM IST