अमित शाह ने मंदिर में की पूजा, चांदी से बने दरवाजे का किया उद्घाटन

Amit Shah worshiped in the temple, inaugurated the door made of silver
अमित शाह ने मंदिर में की पूजा, चांदी से बने दरवाजे का किया उद्घाटन
त्रिपुरा राजनीति अमित शाह ने मंदिर में की पूजा, चांदी से बने दरवाजे का किया उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, अगरतला। त्रिपुरा में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की राजधानी अगरतला से 60 किलोमीटर दक्षिण में उदयपुर के प्रसिद्ध सुंदरी मंदिर में पूजा की। शाह ने काली मंदिर के चांदी से बने दरवाजे का भी उद्घाटन किया, जिसे कोलकाता में कालीघाट और गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के बाद सबसे पवित्र स्थल माना जाता है।अधिकारियों ने बताया कि दरवाजा 20 लाख रुपये की लागत से 20 किलो चांदी और सागौन का बना है। त्रिपुरा के पूर्व राजा धन्य माणिक्य (1463 से 1515) ने 1501 में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का निर्माण किया था। यह भारत के 51 हिंदू शक्ति पीठों में से एक है।

(आईएएनएस)

 

Created On :   8 March 2022 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story