टीवी इंटरव्यू में सवालों पर भड़के अखिलेश यादव कहा, मेरा इस चैनल पर आखिरी साक्षात्कार
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जनता का समर्थन जुटाने में लगे हैं। उत्तर प्रदेश में अगले महीने मतदान शुरू होगा और मतगणना 10 मार्च को होना सुनिश्चित है। इसी कड़ी में सूबे के बड़े नेताओं का टीवी चैनलों पर इंटरव्यू भी चल रहा है। जहां वो सत्ता में वापसी करने का दावा कर, बड़े-बडे़ वादे कर रहे हैं। सियासी सवालों का बाजार गरम है।
बता दें कि गुरूवार को अखिलेश यादव एक टीवी चैनल में इंटरव्यू दे रहे थे। उसी दौरान उनसे कई बार दागी प्रत्याशियों को लेकर सवाल पूछे गए। पहले तो अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नेताओं पर सरकार मुकदमें दर्ज कर रही है। लेकिन बाद में बुरी तरह भड़क गए और कहे कि मैं आगे बात नहीं करना चाहता हूं। आप पहले बीजेपी के अपराधियों का नाम लीजिए।
क्यों भड़के अखिलेश?
अखिलेश यादव इस समय चुनावी मौसम में टीवी न्यूज चैनलों को अपना इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को अखिलेश एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे कि उनसे नाहिद हसन, आजम खान, गुलशन यादव जैसे दागी प्रत्याशियों को लेकर सवाल बार-बार पूछे जा रहे थे। अखिलेश इन्हीं सवालों से परेशान होकर आग बबूला हो गए और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अपराधियों का नाम लीजिए। आगे उन्होंने कहा कि आपके चैनल पर मेरा आखिरी इंटरव्यू है, मैं फिर आपके चैनल पर नहीं आऊंगा। अखिलेश यादव बीच में ही इंटरव्यू बंद करने के लिए कहने लगे।
उन्होंने कहा कि मैं अभी उठना नहीं चाहता वरना आप चलाओगे कि बीच में उठ गए। अखिलेश की नाराजगी यहीं तक कम नहीं हुई, उन्होंने कहा कि आप लोग विकास की बात नहीं करना चाहते हैं। अखिलेश ने कहा कि आप बताएं कि मुख्यमंत्री पर कितने केस थे, डिप्टी सीएम की भाषा क्या है? किस तरह से अपराधी हैं, उनकी पार्टी में? अपराधियों को संरक्षण कौन दे रहा है? जब तक बीजेपी के अपराधियों के नाम नहीं लेंगे, मैं बात नहीं कर सकता।
अपने बयानों पर सफाई देते नजर आए अखिलेश
अखिलेश यादव से जब निजी टीवी चैनल द्वारा इंटरव्यू के दौरान जिन्ना और पाकिस्तान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पहले कहा कि बीजेपी उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करवाती है। इसके बाद अखिलेश जनरल बिपिन रावत का हवाला देते हुए बोले कि उन्होंने भी कहा था कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन चीन है। पाकिस्तान तो दूसरे नंबर पर है। उन्होंने यह भी कहा कि अखबार ने खबर को चटपटा बनाने के लिए उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया। अखिलेश पूरे इंटरव्यू के दौरान काफी आक्रामक दिखे और बीजेपी सरकार पर हमलावर रहे।
Created On :   27 Jan 2022 4:47 PM IST