मेघालय के बाद अब नगालैंड में सरकार बनाने के लिए फंसा पेंच, सरकार बनाने के लिए इस फॉर्मूले पर काम कर सकती हैं NDPP और BJP
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं, लेकिन नगालैंड में एनडीपीपी (नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी) और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी सरकार बनने का दावा पेश नहीं कर पाई है। यहां पर बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन ने 37 सीटों पर जीत हासिल की हैं। दोनों दलों के सूत्रों का कहना है कि उनके विधायक सरकार बनाने का दावा करने से पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ एक संयुक्त बैठक करना चाहते हैं।
नए विधायकों के साथ रियो की मीटिंग
राज्य में 12 मार्च को मौजूदा सरकार का कार्यकाल खत्म होने वाला है। खबर है कि, रियो ने सरकार गठन करने से पहले एनडीपीपी के नये विधायकों के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक की। एनडीपीपी के सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर नये विधायक सरकार गठन तक एनडीपीपी पार्टी कार्यालय में बैठक करने वाले हैं। वहीं भाजपा के सूत्रों के कहना है कि पार्टी के विधायक रविवार तक आपसी बैठक करेंगे, जिसके बाद वह एनडीपीपी विधायकों के साथ एक संयुक्त बैठक में भाग लेंगे।
एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन के पास पूर्ण बहुमत
60 विधानसभा सीटों वालों नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था। जिसके नतीजे 2 मार्च को आए। इसमें एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन के हाथों 37 सीटें लगी। इसी के साथ पूर्व गठबंधन के हाथों एक फिर सत्ता की चाबी लगी है। इस बार के चुनाव में एनडीपीपी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। जिसमें उन्हें 25 सीटें हासिल हुई। वहीं भाजपा ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 12 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस ने सात सीट, एनपीएफ ने पांच और नगा पीपुल्स फ्रंट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और आरपीआई (आठवले) ने दो-दो सीटे जीती है। इसके अलावा जनता दल (यूनाइटेड) ने एक सीट और चार निर्दलीय ने जीते हैं।
मेघालय की भी स्थिति ठीक नहीं
इधर मेघालय में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। यहां पर इस बार के विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपल्स पार्टी(एनपीपी) को सबसे अधिक 26 सीटें मिली हैं। वहीं बीजेपी को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक सीएम कोनराड संगमा ने गृहमंत्री अमित शाह को फोन करके समर्थन मांगा है। ऐसे में उम्मीद है कि कुछ अन्य पार्टी के साथ मिलकर या निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर यहां पर एनपीपी और बीजेपी सरकार बना सकती हैं।
Created On :   4 March 2023 4:17 PM IST