Pahalgam Terror Attack: कश्मीर की मौजूदा समस्या उनके परदादा नेहरू की देन, अगर उन्होंने..., राहुल गांधी के कश्मीर दौरे को लेकर बीजेपी नेता किया तीखा हमला

कश्मीर की मौजूदा समस्या उनके परदादा नेहरू की देन, अगर उन्होंने..., राहुल गांधी के कश्मीर दौरे को लेकर बीजेपी नेता किया तीखा हमला
  • शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
  • पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों से की मुलाकात
  • बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उनके इस दौरे पर बंगाल बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने सवाल उठाए हैं।

यह राहुल गांधी के परदादा की देन

उन्होंने कहा कि एक विपक्षी नेता के नाते राहुल गांधी का कश्मीर जाना स्वाभाविक है और उन्हें केंद्र सरकार के कदमों का समर्थन करना चाहिए। राहुल गांधी ने जो किया, वह उनकी जिम्मेदारी थी, लेकिन देशवासी यह नहीं भूलेंगे कि कश्मीर की मौजूदा समस्या उनके परदादा नेहरू की देन है। उनकी नीतियों के कारण आज हमें यह दिन देखना पड़ रहा है। अगर उन्होंने कश्मीर की समस्या को हल किया होता तो हमें आज ये दिन नहीं देखने पड़ते।

उन्होंने आगे कहा कि आज बालाकोट भी नहीं देखना पड़ता, कारगिल भी नहीं देखना पड़ता, उरी भी नहीं देखना पड़ता और पुलवामा और पहलगाम भी नहीं देखना पड़ता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि उनके राज्यों में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल वापस भेजा जाए।

ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना

इसके साथ ही, अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने हाल के हमलों में मारे गए 26 सनातनियों के लिए एक शब्द भी नहीं बोला।उन्होंने कहा, "सीएम ममता बनर्जी ने 72 घंटों में एक बार भी इस्लामिक आतंकवाद या पाकिस्तान की निंदा नहीं की। वह कहती हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन जब हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है, तो यह स्पष्ट है कि यह धर्म के आधार पर किया जा रहा है, जो हमला करने आए थे, वो मुसलमान थे और चुन-चुनकर हिंदुओं की जान ली गई है।"

Created On :   25 April 2025 11:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story