मप्र में घटिया सामग्री का प्रचार करने वाले सेलिब्रिटी पर होगी कार्रवाई - सिंह

Action will be taken against celebrity promoting substandard material in MP - Singh
मप्र में घटिया सामग्री का प्रचार करने वाले सेलिब्रिटी पर होगी कार्रवाई - सिंह
मध्य प्रदेश मप्र में घटिया सामग्री का प्रचार करने वाले सेलिब्रिटी पर होगी कार्रवाई - सिंह

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में घटिया खाद्य पदार्थों या उत्पादों की ब्रांडिंग करने वाले सेलिब्रिटी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय में (दसपन) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 को लागू करने की चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला के सेमिनार को संबोधित करते हुए कही।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सिंह ने कहा कि उत्पाद या सेवाओं को लेकर किए जाने वाले भ्रामक प्रचार पर रोक लगाने का प्रावधान किया गया है। यदि कोई लोकप्रिय व्यक्ति या सेलिब्रिटी किसी ऐसे उत्पाद या सेवा का प्रचार-प्रसार करता है या उसे बढ़ावा देता है, जिससे उपभोक्ता को नुकसान हुआ हो या नुकसान होने की संभावना है तो उत्पाद के विनिर्माता या सेवाप्रदाता के साथ ही सेलिब्रेटी को भी जिम्मेदार माना जाएगा। एम.बी.बी.एस. की तरह लॉ की पढ़ाई भी हिन्दी में प्रारंभ की जाना चाहिए। हिन्दी मीडियम के छात्र भी सहजता से कानून की पढ़ाई कर सकेंगे।

मंत्री सिंह ने कहा कि वैश्वीकरण के इस दौर में उपभोक्ता वस्तुओं एवं सेवाओं की बिक्री में बढ़ोत्तरी के साथ उपभोक्ता समस्याओं की भी बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बदलते परिवेश में यह आवश्यक हो गया है कि उपभोक्ताओं को यह ज्ञात हो कि उन्हें खरीदारी करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिये। यदि कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण किस प्रकार होगा। इसकी भी उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचे।

मंत्री सिंह ने कहा कि उपभोक्ता चाहे तो अपनी शिकायतों को ऑनलाइन भी दर्ज करा सकता है। ई-दाखिल पोर्टल से ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था प्रदेश में प्रारंभ हो चुकी है। उपभोक्ता हित में यह एक अभिनव पहल है, जिसमें उपभोक्ता प्रदेश के किसी सुदूर क्षेत्र से भी ई-दाखिल पोर्टल पर ऑनलाईन अपना परिवाद आसानी से ई-फाइल कर सकता है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Nov 2022 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story