महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में 225 विधायकों ने दिया वोट

225 MLAs voted in Maharashtra Legislative Council elections
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में 225 विधायकों ने दिया वोट
एमएलसी चुनाव-2022 महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में 225 विधायकों ने दिया वोट

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। महाराष्ट्र विधान परिषद् की दस सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान सोमवार को शुरू हो गया। दोपहर एक बजे तक 225 विधायकों ने अपने वोट डाले। विधान परिषद् की एक सीट को लेकर सत्तारुढ़ गठबंधन महा विकास अघाड़ी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी दोनों किसी राजनीतिक चमत्कार की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस के भाई जगताप और भाजपा के प्रसाद लाड दोनों आमने-सामने हैं।

इन दस सीटों पर कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं। इसके लिए राज्य के 288 विधायकों को मतदान करना था लेकिन एक शिवसेना विधायक रमेश लटके की हाल में मौत हो गई थी जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो विधायक अनिल देशमुख और नवाब मलिक जेल में बंद हैं। इन दोनों को वोट देने की बॉम्बे हाईकोर्ट ने अनुमति नहीं दी। इस तरह चुनाव में कुल 285 विधायकों को मतदान करना है। वोटिंग के लिए सभी पार्टियों के विधायक बस से पहुंचे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने विधायकों पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं।

जीत के लिए प्रत्येक पार्षद को 26 या 27 वोट चाहिए और इस गणित के आधार पर अपने 106 विधायकों के दम पर भाजपा चार या पांच सीट पर कब्जा जमा सकती है। भाजपा ने प्रवीण डारेकर, प्रोफेसर राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और प्रसाद लाड को चुनावी मैदान में उतारा है। महाविकास अघाड़ी की ओर से शिवसेना ने सचिन अहीर और अमाशा पदवी, राकांपा ने रामराजे नाइक-निम्बल्कर और एकनाथ खडसे और कांग्रेस ने चंद्रकांत हांडोरे और भाई जगताप को खड़ा किया है।

शिवसेना के 55 विधायक और राकांपा के 51 विधायक हैं, जिसके कारण वे दो-दो सीटें हासिल कर सकते हैं। असली मसला कांग्रेस के सामने है, जिसके पास 44 विधायक हैं और उसे दो सीटों के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों, छोटी पार्टियों तथा सहयोगी दलों के भरोसे रहना होगा। भाजपा और गठबंधन सरकार दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों और छोटी पार्टियों को अपने खेमे में करने में जुटी हैं लेकिन इन्होंने अपने पत्ते अब तक नहीं खोले हैं।

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Jun 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story