अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भाजपा ने देशव्यापी अभियान चलाने का कार्यक्रम किया तैयार
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भाजपा ने पूरे देश में विशेष कार्यक्रम चलाने के लिए एक देशव्यापी अभियान की रूपरेखा तय कर ली है। मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में हुई बैठक में इस देशव्यापी अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है।
भाजपा 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले, अयोध्या सहित देशभर के मंदिरों में 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाएगी।
पार्टी अध्यक्ष नड्डा की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं को 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को देश भर में दिखाने की व्यवस्था करने के साथ ही 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शाम में रामज्योति जलाकर देशभर में दीवाली जैसा माहौल बनाने का प्रयास करने को कहा गया है।
वहीं, भाजपा ने 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भी अगले दो महीने तक देशव्यापी अभियान चलाने की रूपरेखा भी बना ली है। सूत्रों की माने तो, भाजपा 25 जनवरी से लेकर 25 मार्च तक राम मंदिर दर्शन को लेकर देशभर में बूथ स्तर तक एक अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत पार्टी देश भर से अयोध्या जाने वाले भक्तों की मदद करेगी और उनका स्वागत भी करेगी।
पार्टी की तरफ से बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे जो अपने-अपने बूथ से राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग करेंगे। पार्टी ने यह भी तय किया है कि इसके लिए लोकसभा संसदीय क्षेत्र से लेकर स्थानीय स्तर तक संयोजक और सह संयोजक भी नियुक्त किए जाएंगे। लोग दर्शन करने के लिए स्वयं यात्रा की व्यवस्था करके जाएंगे और भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत की व्यवस्था करेंगे और साथ ही उन्हें हर संभव सहयोग भी देगी। पार्टी कार्यकर्ता बाकायदा ढोल-नगाड़ों के साथ तिलक लगाकर उनका स्वागत करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने में भी लोगों को मदद करेंगे।
आपको बता दें कि, आने वाले दिनों में देश भर के 430 से ज्यादा शहरों से अयोध्या के लिए रेगुलर या विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे तीन दर्जन के लगभग विशेष ट्रेन देश के अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए चलाने जा रहा है ताकि देशभर के श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो। देशभर से अयोध्या आने वाले भक्तों के सहयोग करने का दायित्व उत्तर प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता निभाएंगे और जरूरत पड़ने पर इस अभियान में उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्यों के कार्यकर्ताओं का भी सदुपयोग किया जाएगा। पार्टी की योजना प्रतिदिन 50 हजार के लगभग लोगों को राम मंदिर के दर्शन करवाने की है।
इसके अलावा, पार्टी नेता और कार्यकर्ता देशभर में अयोध्या के राम मंदिर को लेकर भाजपा द्वारा किए गए संघर्ष और कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दलों द्वारा डाली गई बाधाओं और दिए गए विवादास्पद बयानों से भी देश की आम जनता को अवगत कराएंगे। पार्टी नेता जनसभाओं में इसका जिक्र करेंगे, सोशल मीडिया पर भी पार्टी इसे जोर-शोर से उठाएगी।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jan 2024 9:23 PM IST